
सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का ट्रेलर जारी, साइबर क्राइम पर आधारित है कहानी
क्या है खबर?
अभिनेता सोनू सूद अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए सोनू बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। आजकल वह इसी के प्रचार में जुटे हैं।
अब आखिरकार 'फतेह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें सोनू जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर आधारित है।
ट्रेलर
10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
'फतेह' में जैकलीन फर्नांडिस के साथ सोनू की जोड़ी बनी है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
'फतेह' ऑनलाइन धोखाधड़ी और सुरक्षा के विषयों पर आधारित है, जो डिजिटल युग के काले रहस्यों को उजागर करती है।
फिल्म के एक्शन दृश्यों को हॉलीवुड तकनीशियनों द्वारा डिजाइन किया गया है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
बयान
'फतेह' की सारी कमाई दान करेंगे सोनू
हाल ही में सोनू ने ऐलान किया था कि वह अपनी इस फिल्म की सारी कमाई दान कर देंगे।
उन्होंने कहा था, "फतेह देश के लोगों के लिए बनाई गई फिल्म है। हम फिल्म की कमाई को वृद्धाश्रम और अनाथालयों में दान करेंगे।" सोनू के इस फैसले ने उनके प्रशंसकों को खुश कर दिया है।
अभिनेता को पूरी उम्मीद है कि साइबर क्राइम पर आधारित एक्शन से लबरेज उनकी यह फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Fateh ki fateh ka samay aa gaya hai! 💪🏻
— Zee Studios (@ZeeStudios_) December 23, 2024
Are you ready?#FatehTrailer out now.
🔗- https://t.co/AZfMmzmznH
In cinemas on 10th January.@SonuSood @Asli_Jacqueline #VijayRaaz @jdelhi10 #SonaliSood #UmeshKrBansal #AnjaliRaina @bhumika_tewari @akashdeep25 #LeeWhittaker… pic.twitter.com/ooCWzZfHc8