सोनू सूद की 'फतेह' का नया गाना 'हिटमैन' जारी, यो यो हनी सिंह ने दी आवाज
पिछले लंबे समय से अभिनेता सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में सोनू की जोड़ी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुकी है। अब निर्माताओं ने 'फतेह' का नया गाना 'हिटमैन' जारी कर दिया है, जिसे यो यो हनी सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को कंपोज भी इन्होंने ही किया है।
अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
'हिटमैन' में सोनू का धांसू अवतार दिख रहा है। वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इसका हिस्सस हैं। बता दें कि 'फतेह' एक साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है। खास बात यह है कि सोनू के निर्देशन में बन रही यह पहली फिल्म है। फिल्म में सोनू को कभी ना देखे गए एक्शन दृश्य करते देखा जाएगा।