Page Loader
तिशा कुमार की प्रार्थना सभा में फूट-फूटकर रोते दिखे सोनू निगम, वीडियो देख नम हुईं आंखें 
तिशा कुमार की प्रार्थना सभा में फूट-फूटकर रोते दिखे सोनू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sonunigamofficial)

तिशा कुमार की प्रार्थना सभा में फूट-फूटकर रोते दिखे सोनू निगम, वीडियो देख नम हुईं आंखें 

Jul 24, 2024
03:40 pm

क्या है खबर?

टी-सीरीज के सह-संस्थापक और अभिनेता कृष्ण कुमार की 21 वर्षीय बेटी तिशा कुमार के आकस्मिक निधन हो गया है। भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और उनका जर्मनी में इलाज चल रहा था, लेकिन जिंदगी से यह जंग वह हार गईं। अब तिशा की प्रार्थना सभा से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें गायक सोनू निगम बिलख-बिलखकर रोते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो

वीडियो हो रहा वायरल 

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सोन रोते हुए कृष्ण के पास जाते हैं और उनकी गोद में अपना सिर रखकर फूट-फूटकर रोने लगते हैं। कृष्ण इस दौरान सोनू को सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे हैं। गायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मुंबई में आयोजित प्रार्थना सभा में बॉबी देओल, अनिल कपूर, फरहान अख्तर और कार्तिक आर्यन समेत कई सितारे शामिल हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

जानकारी

30 साल से भी पुराना है सोनू निगम का टी-सीरीज से रिश्ता 

टी-सीरीज का सोनू के साथ करीब 30 साल से अधिक पुराना रिश्ता रहा है। दोनों बेहद खास दोस्त भी हैं। टी-सीरीज के सहयोग से सोनू ने कई सुपरहिट गाने भी दिए हैं। सोनू ने कृष्णा की बेटी तिशा को बड़े होते देखा है।