Page Loader
रश्मिका का डीपफेक वीडियो देख सोनाली सेगल का छलका दर्दा, बोलीं- मेरे साथ भी हुआ था 
रश्मिका का डीपफेक वीडियो देख सोनाली सेगल का छलका दर्दा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sonnalliseygall)

रश्मिका का डीपफेक वीडियो देख सोनाली सेगल का छलका दर्दा, बोलीं- मेरे साथ भी हुआ था 

Nov 08, 2023
03:51 pm

क्या है खबर?

रश्मिका मंदाना आजकल अपने एक डीपफेक वीडियो को लेकर चर्चा में है। इसमें किसी और लड़की के चेहरे पर रश्मिका का चेहरे लगा दिया गया है, जिसे लेकर बचाल मचा हुआ है। इस मामले पर अमिताभ बच्चन अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। रश्मिका ने भी इसे तकनीक का दुरुपयोग बताया है। अब इस मामले पर सोनाली सेगल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ उन्होंने खुलासा किया वह भी कुछ इसी तरह के हालात से गुजर चुकी है।

बयान 

मैं हैरान थी- सोनाली

इंडिया टूंडे के साथ बातचीत में सोनाली ने कहा, "हां, यह मेरे साथ भी हुआ है, लेकिन तस्वीरों के रूप में। मेरे लिए वो बहुत डरावना था। मेरी मां ने मुझे इसके बारे में बताया था। मेरी मां ने मुझसे पूछा कि ये आपकी कौन-सी तस्वीरें हैं? मैं हैरान थी।" उन्होंने आगे कहा, "यह पूरी तरह से गैरकानूनी है और सिर्फ इसलिए कि वो अनजान लोग हैं ऐसा करना किसी भी तरह से इसे ठीक नहीं है।"

प्रतिक्रिया 

रश्मिका के वायरल वीडियो पर सोनाली ने दी प्रतिक्रिया

सोनाली ने रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर बात की और कहा, "हे भगवान, यह डरावना है। यह हमेशा बहस का विषय रहा है। मेरा मतलब है यह बहुत गैरकानूनी है। इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। एक लड़की के रूप में और एक इंसान के रूप में मैं सुरक्षित महसूस नहीं करती क्योंकि इसका मतलब है कि जो कुछ भी ऑनलाइन मौजूद है है उससे कुछ भी किया जा सकता है। हमारी ज्यादातर जिंदगी सोशल मीडिया पर है।"