टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया ने बॉयफ्रेंड विकास पाराशर संग रचाई शादी, सामने आया पहला वीडियो
क्या है खबर?
टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में माता पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड विकास पाराशर के साथ सात फेरे लिए।
अब सोनारिका और विकास की शादी का पहला वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें दोनों एक-दूजे को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।
दोनों की जोड़ी पर प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Congratulations 🎊 have wonderful life together
— Poonam (@itzmepoonam) February 19, 2024
Finally devo ke dev mahadev ki Parvati ko apna shiv mil gaya 😍🥰
Devo ke dev mahadev was is n always wil be the most fav religious show for me😍🥰#sonarikabhadoria pic.twitter.com/n6yPMX2MkX
सोनारिका
सोनारिका का अन्य वीडियो भी हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर सोनारिका का एक अन्य वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री वरमाला के लिए एंट्री लेती दिख रही है।
दोनों वीडियो के ब्रैकगाउंड में 'राम सिया राम' गाना सुनाई दे रहा है।
सोनारिका के पति विकास बिजनेसमैन हैं। फिलहाल उनसे जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें, सोनारिका 'पृथ्वीवल्लभ - इतिहास भी, रहस्य भी', 'इश्क में मरजावां' और 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं।