सोनम कपूर ने इंडस्ट्री में वापसी पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- साल में 2 ही प्रोजेक्ट करूंगी
साल 2007 में फिल्म 'सांवरिया' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली सोनम कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों की सूची में शुमार हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'ब्लाइंड' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'ब्लाइंड' के जरिए सोनम लगभग 2 साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं। अब इस बीच सोनम ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में 2 अन्य परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए हैं।
मैंने अभी 2 प्रोजेक्ट साइन किए हैं- सोनम
इंडस्ट्री से ब्रेक लेने और अब कमबैक पर बात करते हुए सोनम ने ईटाइम्स को बताया, "मैंने 2 साल का ब्रेक लिया था क्योंकि मैं नई मां थी और अपने बेटे वायु के साथ कुछ वक्त गुजारना चाहती थी।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने अभी 2 प्रोजोक्ट साइन किए हैं, जिसमें से एक शो है और एक फिल्म। मैं जल्द इनकी शूटिंग शुरू करूंगी। मेरा विचार साल में सिर्फ 2 प्रोजेक्ट करने का ही है। बस इतना ही काफी है।"