सोनम कपूर की 'ब्लाइंड' का ट्रेलर रिलीज, थ्रिलर फिल्म ने दिलाई 'नीरजा' की याद
लंबे समय बाद पर्दे पर एक बार फिर से सोनम कपूर की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। उनकी फिल्म 'ब्लाइंड' की काफी समय से चर्चा हो रही थी। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है। 'ब्लाइंड' एक कोरियन मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसकी हिन्दी रीमेक में सोनम मुख्य भूमिका निभा रही हैं। 2019 मेें आई 'जोया फैक्टर' के बाद अब उनकी कोई फिल्म आ रही है। ऐसे में उनके प्रशंसक 'ब्लाइंड' के लिए उत्साहित हैं।
एक्शन करती दिखीं सोनम
'ब्लाइंड' में सोनम एक दृष्टिबाधित लड़की के किरदार में हैं। वह एक अपराध की गवाह बन जाती है। एक अकेली दृष्टिबाधित लड़की एक अपराधी का क्या नुकसान कर सकती है? अपराधी और इस दिव्यांग लड़की के चूहे-बिल्ली के खेल की कहानी है यह फिल्म। इस फिल्म में सोनम एक्शन करती हुई भी नजर आ रही हैं। वह किसी भी हाल में उस अपराधी से छुटकारा पाना चाहती है। ट्रेलर देखकर उनके प्रशंसकों को उनकी फिल्म 'नीरजा' की याद आती है।
ब्लाइंड का ट्रेलर
7 जुलाई को आएगी फिल्म
'ब्लाइंड' 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में सोनम के साथ पूरब कोहली, विनय पाठक, लिलेट दुबे नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन शोम माखीजा ने किया है। पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज अटक गई। इसके बाद इसे OTT पर लाने का फैसला किया गया, लेकिन किसी OTT प्लेटफॉर्म के साथ बात न बन पाने के कारण दर्शकों को इसका और इंतजार करना पड़ा।
इन अभिनेत्रियों ने भी निभाया दृष्टिबाधित लड़की का किरदार
इस दौर के फिल्म निर्माता दृष्टिबाधित किरदारों के साथ खूब प्रयोग कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' आई थी, जिसमें तापसी एक दृष्टिबाधित लड़की के किरदार में थीं। यह भी एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की देशभक्ति फिल्म 'मिशन मजनू' में रश्मिका ने एक दृष्टिहीन लड़की का किरदार निभाया था। अब दर्शकों को सोनम के इस किरदार का इंतजार है।
जियो सिनेमा देखिए ये फिल्में
जियो सिनेमा लगातार नई-नई फिल्मों से दर्शकों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत कर रहा है। 'ब्लाइंड' के बाद इस प्लेटफॉर्म पर रणदीप हुड्डा की 'सार्जेंट' आएगी। कुछ दिन पहले रकुल प्रीत सिंह की 'आई लव यू', शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी', और विक्रांत मैसी की 'मुंबईकर' भी जियो सिनेमा पर रिलीज की गई थी। इनके अलावा चर्चित फिल्में 'भेड़िया' और विक्रम वेधा' भी जियो सिनेमा पर मौजूद है।