
सोनम कपूर ने आनंद आहूजा पर लुटाया प्यार, सालगिरह पर साझा कीं अनदेखी तस्वीरें
क्या है खबर?
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की जोड़ी प्रशंसकों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। आज (8 मई) दोनों अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं।
इस खास मौके पर सोनम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पति आनंद के साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके बेटे वायु की भी झलक दिख रही है।
सोनम ने आनंद का एक वीडियो भी साझा किया है। तस्वीरें साझा करते हुए अभिनेत्री ने बेहद खूबसूरत नोट भी लिखा है।
नोट
सोनम ने किया प्यार का इजहार
सोनम ने लिखा, 'मेरी जिंदगी से प्यार करने के लिए धन्यवाद। सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार। आपका बिना शर्त प्यार और समर्थन मेरा सहारा और सुरक्षित स्थान है। तुमसे शादी करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला था। हम स्वर्ग में रहते हैं। मैं तुमसे जितना प्यार का इजहार कर सकती हूं उससे अधिक प्यार करती हूं।'
दो साल से ज्यादा समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आनंद और सोनम ने 8 मई, 2018 को शादी की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
These two lovebirds! 😍#SonamKapoor wishes her husband #AnandAhuja on their wedding anniversary. pic.twitter.com/teKKZuqqOR
— Filmfare (@filmfare) May 8, 2024