रैंप पर चलते हुए रोने लगीं साेनम कपूर, लोग बोले- ओवर एक्टिंग की दुकान
क्या है खबर?
अभिनेत्री सोनम कपूर अब कम ही चर्चा में रहती हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं।
उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रैंप पर चलते हुए रो रही हैं।
उनके इस वीडियो पर लोग खूब बातें कर रहे हैं। ज्यादातर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सोनम रोने का नाटक कर रही हैं।
आइए जानते हैं ये वीडियो है कहां का और लोग क्या बाेल रहे हैं।
वीडियाे
रोहित बल को समर्पित शो में शामिल हुई थीं सोनम
सोनम बीती रात गुरुग्राम में हुए एक कार्यक्रम 'ब्लेंडर्स प्राइड एक्स FDCI फैशन टूर 2025' का हिस्सा बनीं। इस दौरान रैंप पर वॉक करते हुए वह भावुक हो गईं।
सोनम अपने आंसू रोक नहीं पाईं। अपने दाेस्त और दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल को याद कर वह रो पड़ीं।
दरअसल, इस शो का आयोजन रोहित की याद में किया गया था। सोनम का भरी महफिल में यूं रोना लोगों को रास नहीं आया और वह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं।
ट्रोलिंग
सोनम का वीडियो देख लोगों की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने वीडियो देख लिखा, 'इतनी एक्टिंग'। एक लिखते हैं, 'ओवर एक्टिंग की दुकान'। एक ने लिखा, 'ओवर एक्टिंग के 50 रुपये काटो'। एक ने तो यह तक लिख दिया, 'इतनी एक्टिंग फिल्म में कर लेती तो काम कर जाती।'
एक यूजर ने लिखा, 'रोने की एक्टिंग नहीं कर पाई, तभी फिल्म नहीं चल पाई।' अन्य ने लिखा, 'सोनम की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस।'
एक लिखते हैं, 'डार्लिंग काश तुम सच में रोती तो वो असली लगता।'
पोस्ट
सोनम ने अपनी तस्वीरें साझा कर लिखी ये बात
उधर सोनम ने इंस्टाग्राम पर शो से अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'दिग्गज रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए वॉक करना मेरे लिए बहुज सम्मान की बात है। उनकी कलात्मकता, दूरदर्शिता और विरासत ने भारतीय फैशन को कई तरह से आकार दिया है। उनकी याद में रनवे पर कदम रखना मेरे लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक दोनों था - एक ऐसे डिजाइनर का जश्न मनाना, जो महान था और हमेशा रहेगा।'
दुखद
फैशन की दुनिया का बड़ा नाम थे रोहित
बता दें कि रोहित बल का पिछले साल 1 नवंबर, 2024 को 63 साल की उम्र में दिल से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया था।
रोहित फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। 1986 में उन्होंने अपने भाई के साथ ऑर्किड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना कर अपना करियर शुरू किया था।
उन्हें मुगल फैशन को बढ़ावा देने के लिए खासतौर से पहचाना जाता है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद और चेन्नई समेत कई जगहों पर उनके स्टोर हैं।