'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग के दौरान इस वजह से फूट-फूट कर रोयीं थीं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा जोनास और फरहान अख्तर निर्देशक सोनाली बोस के साथ कनाडा में थे जहां स्टार्स ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में अपनी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' की स्क्रीनिंग अटेंड की। कनाडा से वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टार्स ने वहां काफी मस्ती की।हालांकि फिल्म देखने के दौरान टीम काफी भावुक भी नजर आई। वहीं, फिल्म की डायरेक्टर ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा भी किया।
वर्कशॉप्स से प्रियंका-फरहान को मिली काफी साहयता- सोनाली
मुंबई मिरर के साथ बातचीत में जब सोनाली से पूछा गया कि फिल्म में कठिन किरदारों के साथ प्रियंका-फरहान ने कैसे डील किया तो निर्देशक ने बताया, "मेरे ख्याल से प्रियंका-फरहान के लिए स्क्रिप्ट काफी अहम साबित हुई। इसमें बहुत कुछ लिखा था ऐसे में दोनों के लिए यह आसान था।" सोनाली ने आगे बताया, "वर्कशॉप्स से भी दोनों को काफी सहायता मिली। मैंने दोनों को पहले बता दिया था कि मुझे एडवांस में रिहर्सल के लिए लिए समय चाहिए।"
टोरंटो में फिल्म फेस्टिवल के दौरान 'द स्काई इज पिंक' की टीम
प्रियंका-फरहान सहित पूरी कास्ट के साथ काम करने में आया मजा- सोनाली
सोनाली ने यह भी कहा कि उन्हें प्रियंका और फरहान के साथ-साथ रोहित शराफ और जायरा वसीम के साथ काम करने में काफी मजा आया। सोनाली ने बताया कि फिल्म के स्टार्स के साथ वह भावनात्मक रूप से जुड़ गईं हैं।
सोनाली के बेटे का नाम था ईशान
दरअसल, सोनाली ने नौ साल पहले अपने बेटे को खो दिया था जिसे वह प्यार से इश्लू बुलातीं थीं। फिल्म के एक सीन में प्रियंका अपने बेटे को इश्लू कहती दिखाई दे रहीं हैं। इस बारे में बात करते हुए निर्देशक ने बताया, "प्रियंका ने मुझे ईशान को इश्लू बुलाते सुना था जब मैंने उनसे इस बारे में बात की तो अभिनेत्री ने पूछा, क्या इस सीन में मैं इसे इश्लू बुला सकती हूं? मैं इस पर मुस्कुरा दी।"
शूटिंग के बाद भी लगातार रोती रहीं थीं प्रियंका- सोनाली
सोनाली ने शूटिंग के दौरान का एक और किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया, "एक इमोशनल सीन था जहां सीन के बाद प्रियंका को रोना था। मैंने जैसे ही 'कट' कहा, मैंन उन्हें हग किया लेकिन उनका रोना बंद नहीं हुआ। वह रोते हुए बस यही कहती रहीं, मुझे माफ कर दो, मुझे माफ कर दो। अब मुझे समझ आ रहा है कि बच्चे को खोने का क्या दर्द है। मैं इश्लू के लिए सॉरी हूं। मैं बस उन्हें पकड़े रही।"
फिल्म में रोहित निभा रहे प्रियंका के बेट का किरदार
बता दें कि फिल्म में प्रियंका के बेटे का किरदार रोहित निभा रहे हैं। सोनाली का कहना है कि यह फिल्म मेरे बेटे ईशान की मौत से जुड़ी हुई है। मैंने भी अपना बच्चा खोया है तो मैं उन इमोशंस को समझती हूं।
11 अक्टूबर को रिलीज़ होगी 'द स्काई इज़ पिंक'
वहीं, 'द स्काई इज़ पिंक' की बात करें तो इसकी कहानी मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की कहानी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 'द स्काई इज़ पिंक' 11 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी। इसके जरिए प्रियंका लगभग तीन साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। प्रियंका का कहना है कि यह रोल उनके लिए काफी चैलेंजिंग था।