Page Loader
सोनाली बेंद्रे अपनी अगली पारी में करेंगी धमाका, बोलीं- अब लुक नहीं प्रदर्शन पर दूंगी ध्यान
सोनाली बेंद्रे ने अपने जीवन के नए अध्याय पर की बात

सोनाली बेंद्रे अपनी अगली पारी में करेंगी धमाका, बोलीं- अब लुक नहीं प्रदर्शन पर दूंगी ध्यान

लेखन पलक
Feb 05, 2024
01:14 pm

क्या है खबर?

सोनाली बेंद्रे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। दर्शक उनके अभिनय के साथ ही उनकी सुंदरता से भी प्रभावित रहते थे। पिछले कई वर्षों से सिनेमा, टीवी और थिएटर का हिस्सा रहीं सोनाली ने अब OTT की दुनिया की ओर भी कदम बढ़ा दिए हैं। कैंसर से जंग लड़कर लौटीं सोनाली को अभिनय में वापसी करते देखना प्रशंसकों के लिए खुशनुमा रहा है। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी दूसरी पारी सहित OTT और अपने निजी जीवन के बारे में बात की।

लुक्स

लुक को सोनाली ने बताया महत्वपूर्ण

अपने करियर की शुरुआत से ही सोनाली को उनके लुक के लिए सराहा गया है। अभिनेत्री ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने लुक को आशीर्वाद बताया और कहा कि वह आज जहां हैं, इसी की वजह से हैं। उनके अनुसार, किसी भी फिल्म कलाकार के लिए अच्छा दिखना जरूरी है। हालांकि, जीवन के इस चरण में यह अब पीछे छूट गया है। उनका ध्यान अब प्रदर्शन पर है। 2022 में दोबारा बिना रुके काम कर अभिनेत्री बहुत खुश हैं।

वापसी

धमाकेदार वापसी करने वाली हैं सोनाली

वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' से वापसी करने वाली अभिनेत्री ने कहा कि वह इस साल बतौर कलाकार बहुत कुछ करना चाहती हैं। सोनाली ने बताया कि वह धमाकेदार वापसी कर रही हैं। वह बोलीं, "मुझे ऐसी स्क्रिप्ट ढूंढने में काफी समय लगा, जिसमें सिर्फ लुक जरूरी ना हो। मैं ग्लैमरस दिखने के लिए शर्मिंदा नहीं हूं, लेकिन मैं एक खास तरह की भूमिका के साथ वापसी करना चाहती थी, जो मेरी अगली पारी का माहौल तैयार करे।"

संघर्ष

कैंसर के कारण किया संघर्ष

सोनाली ने अपनी बीमारी से निजी लड़ाई के बारे में कुबूल करते हुए बताया कि उन्होंने इससे बहुत संघर्ष किया है और अब भी कर रही हैं। वह बोलीं, "एक कलाकार के रूप में आप हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। कैंसर के बाद अच्छा ना दिखने के बावजूद कैमरे की आदत डालने में थोड़ा समय लगा।" हालांकि, उन्होंने बताया कि उनके आगे बढ़ने में यह बीमारी महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि उन्होंने इससे अपूर्णता में भी सुंदरता ढूंढनी सीखी।

अगली पारी

गोल्डी और सोनाली के जीवन की अगली पारी

सोनाली ने बताया कि यह उनके और उनके पति गोल्डी बहल के लिए भी एक नई शुरुआत है। वह बोलीं, "अब मेरा बेटा विदेश में पढ़ रहा है, मैं अपने समय का आनंद ले रही हूं। मुझे यह भी लगता है कि यह गोल्डी और मेरे लिए भी एक अध्याय है। यह हमारे रिश्ते में अगले कदम की शुरुआत है।" अभिनेत्री ने कहा कि किसी भी क्षण सब कुछ आपसे छीन सकता है। यह उनके जीवन की अगली पारी है।

जानकारी

2022 में OTT की दुनिया में रखा कदम

सोनाली ने 2013 में फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' के जरिए फिल्मों में वापसी की थी, लेकिन उन्होंने पूर्ण रूप से अभिनय के क्षेत्र में साल 2022 में ZEE5 की सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' से की थी। इसमें वह पत्रकार बनी थीं।