सोनाली बेंद्रे ने किया दावा, बोलीं- जानबूझकर बेची जाती थीं अफेयर की खबरें, मकसद भी बताया
क्या है खबर?
'द ब्रोकन न्यूज' के साथ डिजिटल डेब्यू करने के 2 साल बाद, सोनाली बेंद्रे इसके दूसरे सीजन के साथ मनोरंजन करने लौट रही हैं।
सोनाली अपने पूरे करियर में कई बार सनसनीखेज खबरों का शिकार हुई हैं और उनकी सीरीज में यही मुद्दा उठाया गया है।
ऐसे में 'द ब्रोकन न्यूद 2' का प्रचार करने के दौरान सोनाली ने उस समय का जिक्र किया जब उनका नाम अक्सर अभिनेताओं के साथ जोड़ा जाता था।
चलिए जानते हैं क्या बोलीं सोनाली।
झूठ
झूठ फैलाते थे पत्रकार?
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सोनाली ने बताया कि पुराने समय में उनका नाम उनके साथी कलाकारों के साथ जोड़ा जाता था और यह सुर्खियां बन जाती थीं।
वह बोलीं, "पत्रकार अक्सर बिना पूरी बात जानें निष्कर्ष पर पहुंच जाते थे। फिर चाहे वह आपका किसी के साथ अफेयर हो या आपके सह-कलाकारों के साथ आपका झगड़ा। वे ऐसी खबरें छापना पसंद करते थे और मेरे बारे में लिखी गईं ऐसी बातें अक्सर बिल्कुल भी सच नहीं हाेती थीं।"
अफवाह
निर्माता खुद फैलाते थे अफेयर की अफवाह
अभिनेत्री ने यह भी कहा कि 90 के दशक में निर्माता अपनी फिल्मों के बारे में चर्चा बढ़ाने के लिए जानबूझकर ऐसी अफवाहें पत्रकारों को बेचते थे।
वह बोलीं, "इन दिनों, अभिनेताओं से कम से कम पूछा जाता है कि क्या वे चाहेंगे कि उनके सह-कलाकारों के साथ अफेयर की अफवाहें उड़ें। मेरे जमाने में हमसे पूछा भी नहीं जाता था और वे सिर्फ फिल्म के प्रचार के लिए होती थीं और अभिनेताओं के पास कोई विकल्प नहीं होता था।"
नौटंकी
सोनाली को अजीब लगती थीं ये चीजें
अभिनेत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''मुख्य कलाकारों का नाम जोड़ने का सिर्फ और सिर्फ एक मकसद खबरों में बने रहने के लिए था। इतनी शिद्दत के साथ ये करते थे कि मुझे लगता है कि उन्होंने नाटकों में काम किया होगा, लेकिन मुझे ये चीजें वाकई अजीब लगीं।"
उनके मुताबिक वह सहमत हैं कि बॉलीवुड में धारणा बनाना स्वाभाविक है, लेकिन उसकी सीमा होनी चाहिए।
बता दें, सोनाली का नाम सुनील शेट्टी से जोड़ा जाता था।
परेशान
झूठ से परेशान हो जाती थीं सोनाली
अभिनेत्री के मुताबिक वह अपने बारे में झूठ बोलने के खिलाफ थीं, लेकिन उनके साथियों को अक्सर निर्माता के आगे झुकना पड़ता था।
वह बोलीं, "हमें यह कहने पर मजबूर किया जाता था कि हम अमीर परिवार से हैं। हालांकि, मैंने शुरू से ही कहा है कि मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं, क्योंकि मुझे लगा कि यह स्पष्ट है। मैं झूठ बोलने में सहज नहीं थी, लेकिन मुझे पता है कि बहुत से सहकर्मियों ने ऐसा किया है।"
सीरीज
3 मई से स्ट्रीम हो रही 'द ब्रोकन न्यूज 2'
'द ब्रोकन न्यूज 2' में सोनाली पत्रकार की भूमिका में हैं, जिसका नाम अमीना है। वह नैतिक पत्रकारिता में विश्वास रखती है। सीरीज में उसे सनसनीखेज समाचारों के बीच संघर्ष करते हुए दिखाया गया है।
ZEE5 की इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे सच्चाई को अक्सर लोगों का ध्यान खींचने के लिए सनसनीखेज बनाया जाता है।
इस सीरीज में जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर, इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे कलाकार हैं। यह आज यानी 3 मई से स्ट्रीम हो रही है।