LOADING...
मुंबई वापस लौटीं सोनाली बेंद्रे, कहा- कैंसर से बाकी है अभी जंग

मुंबई वापस लौटीं सोनाली बेंद्रे, कहा- कैंसर से बाकी है अभी जंग

Dec 03, 2018
08:21 pm

क्या है खबर?

न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे लगभग पांच महीने बाद मुंबई लौट आई हैं। सोमवार सुबह सोनाली अपने पति गोल्डी बहल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। कीमोथेरेपी की वजह से सोनाली को अपने बाल कटवाने पड़े थे, जिसकी वजह से सोनाली बाल्ड लुक में नज़र आईं। इस दौरान सोनाली अपने फैन्स को देखकर भावुक भी हुईं, लेकिन उनकी मुस्कुराहट उनके चेहरे पर बरकरार रही।

कैंसर से इंटरवल

इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जानकारी

दरअसल, सोनाली ने भारत लौटने की जानकारी एक दिन पहले अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी। अपने पोस्ट में सोनाली ने लिखा था कि 'मैं वापस वहां लौट रही हूं, जहां मेरा दिल है।' उन्होंने लिखा था कि अपने परिवार व दोस्तों को देखना खुशी का अहसास दिलाता है। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि कैंसर से ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, यह बस एक इंटरवल है।

कीमोथेरेपी

कीमोथेरेपी के लिए हुई थीं बाल्ड

सोनाली के पति व फिल्म मेकर गोल्डी बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनाली अच्छा कर रहीं हैं। वह तेजी से ठीक हो रहीं हैं। अभी के लिए उनका उपचार समाप्त कर दिया गया है, लेकिन नियमित रूप से जांच जारी रहेगी। बता दें कि एक फाइटर की तरह सोनाली ने इस जंग को लड़ा है। कीमोथेरेपी के लिए बाल कटवाने से लेकर हर चीज की सूचना सोनाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।

हाई-ग्रेड कैंसर

ट्वीट कर दी थी कैंसर की जानकारी

इस दौरान सोनाली से मिलने बी-टॉउन के कई सेलेब्रिटी न्यूयॉर्क पहुंचे थे। सोनाली से फ्रेंडशिप डे पर मिलने के लिए सुजैन खान न्यूयॉर्क पहुंची थीं। प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर भी सोनाली से मिलने अमेरिका गए थे। सोनाली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह हाई-ग्रेड कैंसर से पीड़ित हैं। उस समय ऐसा लगा था कि मानो सोनाली फिल्म सरफरोश का डॉयलॉग कह रही हैं, "आई डोंट माइंड। मैं ये जंग जीतकर लौटूंगी" और ऐसा हुआ भी।