सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में लीड रोल निभाएंगी सोनाक्षी सिन्हा- रिपोर्ट
क्या है खबर?
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसका निर्देशन श्री नारायण सिंह करने वाले हैं। सोनाक्षी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को 'बुलबुल तरंग' नाम दिया गया है।
बता दें कि, नारायण इससे पहले 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' और 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्में भी बना चुके हैं। इस बार भी वह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें सोनाक्षी लीड रोल में दिखेंगी।
कहानी
पुराने रीति-रिवाजों पर आधारित होगी फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म भारत की सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इसमें पुराने रीति-रिवाजों को पर्दे पर पेश किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च-अप्रैल में शुरू हो सकती है।
फिल्म में सोनाक्षी के अलावा दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और ताहिर राज भसीन जैसी हस्तियां भी अहम भूमिकाएं निभाती हुई नजर आ सकती हैं।
वहीं, यह पहला मौका है जब किसी फिल्म के लिए सोनाक्षी और श्री नारायण ने हाथ मिलाया है।
जानकारी
आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ ऐलान
फिलहाल सोनाक्षी या मेकर्स की ओर से इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह फिल्म सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।
डिजिटल डेब्यू
डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं सोनाक्षी
गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ समय से अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
मशहूर फिल्मकार रीमा कागती के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज को 'फॉलन' शीर्षक दिया गया, जिसमें सोनाक्षी लीड रोल में दिखेंगी।
मार्च में कोरोना वायरस के कारण सीरीज की शूटिंग रुक गई थी। लेकिन हाल ही में 33 वर्षीय अदाकारा ने दोबारा अपनी इस वेब सीरीज पर काम शुरू कर दिया है।
वर्क फ्रंट
इस फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं सोनाक्षी
वेब सीरीज के अलावा सोनाक्षी की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इन दिनों वह अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म संजय दत्त भी अहम किरदार में दिखेंगे।
वहीं, श्री नारायण की पिछली फिल्म 2018 में 'बत्ती गुल मीटर चालू' रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह 'अ वेडनेंस डे', 'गांधी टू हिटलर', 'स्पेशल 26', 'बेबी', 'रुस्तम' और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी बेहतरीन फिल्मों की भी कहानी लिख चुके हैं।