
रितेश देशमुख के साथ इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी सोनाक्षी, शुरू की शूटिंग
क्या है खबर?
रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगे। RSVP ने आज यानी 20 जुलाई को अपनी इस नई फिल्म की घोषणा की है।
फिल्म की शूटिंग भी आज ही से शुरू हुई है। इस फिल्म में सोनाक्षी और रितेश के अलावा हुमा कैरशी के भाई और अभिनेता साकिब सलीम भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे।
आइए जानते हैं इससे जुड़ी और क्या जानकारी मिली है।
पसंद
सोनाक्षी को भा गई फिल्म की कहानी
सोनाक्षी ने कहा, "मौजूदा हालात देखते हुए एक कॉमेडी फिल्म समय की जरूरत है। मैंने 'ककुड़ा' की कहानी पढ़ते ही इसके लिए हां कर दी थी। इस तरह की फिल्म को मैं दर्शक के रूप में देखना पसंद करूंगी।"
निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, "हम हॉरर कॉमेडी 'ककुड़ा' की घोषणा कर खुश हैं। एक शानदार कहानी, बेहतरीन कलाकारों व निर्देशक के साथ हम इस जॉनर को और खास बनाने की तैयारी में हैं। यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।"
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्देशक?
निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने कहा, "मैं रोनी स्क्रूवाला के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। हम इसे किसी बड़ी कमर्शियल फिल्म की तरह मान रहे हैं। कलाकारों का चयन बिल्कुल सही हुआ है। इसकी कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। फिल्म देख जहां एक तरफ आपका पसीना छूटेगा, वहीं, आप ठहाके भी खूब लगाएंगे।"
फिल्म की शूटिंग गुजरात के विभिन्न हिस्सों में शुरू हो गई है और उम्मीद है कि यह 2022 की शुरुआत में रिलीज हो जाएगी।
खुशी
रितेश और साकिब ने भी फिल्म को लेकर जाहिर किया उत्साह
रितेश देशमुख ने फिल्म के बारे में कहा, "मैं सोनाक्षी और साकिब के साथ फिल्म में काम करने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे व्यक्तिगत रूप से हॉरर-कॉमेडी शैली बेहद पसंद है और 'ककुड़ा' मेरे लिए घोस्टबस्टर का हिस्सा तलाशने का एक शानदार अवसर है।"
साकिब सलीम कहते हैं, "एक बेहतरीन कहानी, एक प्रतिभाशाली निर्देशक, निर्माता और बेहद प्रतिभाशाली सह-कलाकार। एक फिल्म के लिए और क्या चाहिए? 'ककुड़ा' वास्तव में एक मजेदार यात्रा होने वाली है।"
जानकारी
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
ककुड़ा' निर्माता आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनने जा रही पहली हिंदी फिल्म है। वह इससे पहले क्लासमेट्स', 'मौली' और 'फास्टर फेने' जैसी मराठी फिल्में बना चुके हैं।
'ककुड़ा'की कहानी गांव में एक अजीब अभिशाप के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सोनाक्षी, रितेश और साकिब की तिकड़ी का सामना एक चुनौतीपूर्ण भूत से होता है, जो उन्हें मस्ती से भरी रोलरकोस्टर की सवारी में अंधविश्वास, परंपरा और प्यार पर सवाल खड़ा करने पर मजबूर कर देता है।