सोनाक्षी सिन्हा को नहीं पड़ता लोगों की बातों से फर्क, शत्रुघ्न सिन्हा को दिया इसका श्रेय
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के चलते मीडिया खबरों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने 7 साल तक डेट करने के बाद 23 जून को अभिनेता जहीर इकबाल से शादी रचाई है।
शादी की खबरों के बीच अभिनेत्री ने हाल ही में अपने करियर के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह जिंदगी में आए उतार-चढ़ावों का सामना कैसे करती हैं।
चलिए जानते हैं क्या बोलीं सोनाक्षी।
श्रेय
माता-पिता को सोनाक्षी ने दिया आत्मविश्वास का श्रेय
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि जीवन में आए उतार-चढ़ावों से निपटने की प्रेरणा उन्हें उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा से मिलती है।
उन्होंने असफलताओं से निपटने का आत्मविश्वास देने का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। वह बोलीं, "मुझे लगता है कि आज जो मेरे अंदर किसी भी परिस्थिति से लड़ने की शक्ति है वह मुझे मेरी परवरिश और अपने पिता को उनके सभी उतार-चढ़ावों से गुजरते हुए देखने से मिली है।"
सीख
शत्रुघ्न से सीखी शांति और स्थिरता- सोनाक्षी
सोनाक्षी के अनुसार जिस तरह उनके पिता ने अपने अभिनय करियर के चरम पर अपना पेशा बदला था वह आसान बात नहीं है।
वह बोलीं, "वे चरम पर रहते हुए अचानक राजनीति में चले गए थे और उन्होंने इसे बहुत अच्छे से संभाला। वे बहुत शांत व्यक्ति हैं। मुझे उनसे शांति और स्थिरता का एहसास होता है। मुझे यह भी लगता है कि मुझमें जो आत्मविश्वास है, वह उन्हीं से आता है। मुझे खुद पर हमेशा से विश्वास है।"
काम
अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा करती हैं सोनाक्षी
सोनाक्षी ने कहा कि वह लोग क्या कहते हैं वह इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं और उन्हें अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।
वह बोलीं, "मैं जानती हूं कि मैं यहां अच्छा काम करने के लिए आई हूं। मैं यह भी जानती हूं कि मैं इसे अच्छे से करती हूं। मैं सिर्फ अपने काम के लिए लोगों से बात करना चाहती हूं। बाकी सब कुछ मेरे पेशे के साथ फ्री मिलता है और मुझे उसमें दिलचस्पी नहीं है।"
आगामी फिल्म
'कुकड़ा' में नजर आएंगी सोनाक्षी
आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में दिखीं सोनाक्षी के अभिनय की खूब तारीफ की गई थी। अभिनेत्री को अगली बार फिल्म 'ककुड़ा' में देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदर करते नजर आएंगे।
सोनाक्षी के अलावा 'कुकड़ा' में रितेश देशमुख और साकिब सलीम अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते दिखेंगे।
खास बात यह है कि 'ककुड़ा' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 12 जुलाई, 2024 को दस्तक देगी।