Page Loader
सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' का ट्रेलर जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी वेब सीरीज
सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' का ट्रेलर जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी वेब सीरीज

May 03, 2023
02:10 pm

क्या है खबर?

सोनाक्षी सिन्हा हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा हैं। वह अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती रहती हैं। अभिनेत्री अपनी आने वाली वेब सीरीज 'दहाड़' को लेकर इन दिनों चर्चा में छाई हुई हैं। 'दहाड़' के जरिए सोनाक्षी OTT पर डेब्यू करने की तैयारी में हैं। अब निर्माताओं ने बुधवार को 'दहाड़' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें सोनाक्षी पुलिस अफसर की भूमिका में बेहद शानदार लग रही हैं।

सोनाक्षी

12 मई को रिलीज होगी 'दहाड़'

इस वेब सीरीज में सोनाक्षी के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह मुख्य भूमिका में हैं। 'दहाड़' का निर्देशन रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने मिलकर किया है। इसका प्रीमियर 12 मई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो एक भयानक हत्या के मामले को एक अपराधी के साथ मिलकर सुलझाने का प्रयास करती हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट