सोनाक्षी सिन्हा तेलुगू सिनेमा में कदम रखने को तैयार, बनेंगी साउथ के इस स्टार की जोड़ीदार
क्या है खबर?
सोनाक्षी सिन्हा को पिछली बार फिल्म 'काकुड़ा' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और साकिब सलीम नजर आए थे।
शादी के बाद सोनाक्षी ब्रेक पर थीं और अब उन्होंने सेट पर लौटने का मन बना लिया है।
वह फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इसके जरिए वह तेलुगू सिनेमा में कदम रखने वाली हैं।
उनकी पहली तेलुगू फिल्म से जुड़ी और क्या जानकारी मिली है, आइए जानते हैं।
रिपोर्ट
शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग
'जटाधारा' में सुधीर बाबू भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।
इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से सोनाक्षी के फिल्म में शामिल होने की बात कही गई है। फिल्म में उन्हें एक मजबूत और अलग तरह की भूमिका के लिए चुना गया है।
इस फिल्म का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया, जिसमें 'पुष्पा 2: द रूल' के निर्माता रवि शंकर समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे शामिल हुए।
कहानी
एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होगी फिल्म
'जटाधारा' एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म है।
सुधीर बाबू ने कहा, 'मैं इस नए सफर को लेकर रोमांचित हूं। 'जटाधारा' का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं। स्क्रिप्ट में हमारी समृद्ध पौराणिक मान्यताओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ सहजता से जोड़ा गया है, जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन और नया अनुभव लेकर आएगा और मेरा मानना है कि यह दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ेगा।'
जानकारी
लोकप्रिय हैं सुधीर बाबू
सुधीर बाबू साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। फैंस के बीच अभिनेता की फिल्मों का खासा उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने बॉलीवुड में 'बागी' से धमाकेदार एंट्री मारी थी। सुधीर पहले बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं।
शुरुआत
'लिंगा' से सोनाक्षी ने रखा था साउथ में कदम
सोनाक्षी ने अपने करियर में सलमान खान अभिनीत 'दबंग' से लेकर अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर' तक कई सफल हिंदी फिल्मों में काम किया है।
साउथ सिनेमा में उन्होंने शुरुआत तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म 'लिंगा' से की थी, जिसके हीरो रजनीकांत थे।
अनुष्का शेट्टी और जगपति बाबू भी इसका हिस्सा थे। यह साल 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी थी।
फिल्म को तेलुगू और हिंदी भाषाओं में इसी नाम से डब और रिलीज किया गया था।
आगामी फिल्में
सोनाक्षी के पास 2 और फिल्में
सोनाक्षी के पास 'जटाधारा' के अलावा फिल्म 'तू है मेरी किरण' भी है, जिसमें वह एक्टर पति जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी। करण रावल और संजना मल्होत्रा ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है।
इससे पहले सोनाक्षी और जहीर फिल्म 'डबल एक्सल' में साथ नजर आए थे।
सोनाक्षी के पास 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' नाम की एक फिल्म भी है। इस फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने किया है।