LOADING...
सोनाक्षी सिन्हा को कैसे मिली सलमान खान की 'दबंग'? बोलीं- मेरी रजामंदी किसी ने नहीं ली
सोनाक्षी सिन्हा ने सुनाई 'दबंग' मिलने की पूरी कहानी (तस्वीर: एक्स/@dabangmovie)

सोनाक्षी सिन्हा को कैसे मिली सलमान खान की 'दबंग'? बोलीं- मेरी रजामंदी किसी ने नहीं ली

Oct 29, 2025
08:40 pm

क्या है खबर?

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'जटाधरा' को लेकर सुर्खियाें में हैं, जिसमें उनके साथ साउथ के स्टार सुधीर बाबू नजर आएंगे। कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। सोनाक्षी भले ही फिल्मी दुनिया में अपना सिक्का जमा चुकी हों, लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि उनका फिल्मी दुनिया में आने का दूर-दूर तक कोई इरादा नहीं था। क्या कुछ बोलीं सोनाक्षी, आइए जानें।

खुलासा

"मैंने फैशन डिजाइनिंंग की थी, किस्मत से हीरोइन बनी"

रणवीर अल्लाहबादिया से हालिया बातचीत में सोनाक्षी ने कहा, "मैंने फैशन डिजाइनिंग की थी, और मेरा मन फैशन की दुनिया में कुछ करने का था। उस समय मुझे ठीक से पता नहीं था कि क्या करना है, लेकिन किस्मत से मैं हीरोइन बन गई। मेरा झुकाव कभी पूरी तरह से फिल्मों की ओर नहीं था, लेकिन सलीम साहब और मेरे पिता बहुत अच्छे दोस्त थे। इसी वजह से मेरी पहचान सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान से भी हुई।"

बेकब

सलमान तो 16 की उम्र से मुझे हीरोइन बनाने में लग गए थे- सोनाक्षी

बातचीत में सोनाक्षी आगे कहती हैं, "सलमान मुझे 16 साल की उम्र से ही फिल्मों में आने के लिए कहते थे। उस वक्त मेरा वजन ज्यादा था और वो मजाक में कहा करते थे ये क्या फैशन डिजाइनिंग-विजाइनिंग कर रही हो? टाइम बर्बाद मत करो, तुम्हें एक्टर बनना चाहिए। मैंने हंसते हुए कहा था, नहीं! क्या तुम्हें मेरी हालत नजर नहीं आ रही? मैंने साफ कहा था कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं एक दिन अभिनेत्री बनूंगी।"

किस्सा

सोनाक्षी ने सुनाया लैक्मे फैशन फीक का किस्सा

सोनाक्षी बोलीं, "एक दिन मैं लैक्मे फैशन वीक में थी, जहां मैं अपने कॉलेज की तरफ से बतौर वॉलंटियर गई थी। मुझे 5 दिनों के लिए 3,000 रुपये मिले थे। वहां सलमान ने मुझे देखकर पूछा, तुम क्या कर रही हो यहां? मैंने कहा ये मेरी पहली नौकरी है। ये सुनकर सलमान हंसकर बोले, ठीक है तो अपनी पहली सैलरी से मुझे डिनर पर ले चलो। मैंने मजाक में कहा कि 3,000 रुपये में आपका डिनर हो ही नहीं सकता"

प्रस्ताव

सोनाक्षी को जब मिला 'दबंग' का प्रस्ताव

सोनाक्षी ने कहा कि कॉलेज के दौरान उनका काफी वजन कम हो गया था। उसके बाद खान परिवार ने उन्हें अमृता अरोड़ा की शादी में देखा। अरबाज खान उनके पास आए और बोले कि उन्हाेंने एक फिल्म लिखी है और सोनाक्षी उस रोल के लिए बिल्कुल फिट हैं। उन्हें बिल्कुल वैसी ही देसी लुक वाली अभिनेत्री चाहिए थी, लेकिन उस वक्त सोनाक्षी ने उनकी बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया था।

फिल्म

....और फिर दबंग में रज्जो बनकर छा गईं सोनाक्षी

सोनाक्षी ने आगे बताया, "फिर कुछ समय बाद अरबाज, 'दबंग' के निर्देशक और लेखक के साथ मेरे घर आए। उन्होंने मुझे और मेरे माता-पिता को फिल्म की पूरी कहानी सुनाई। किसी ने मुझसे ये भी नहीं पूछा कि क्या मैं ये फिल्म करना चाहती हूं या नहीं। और अगली बात जो मुझे याद है, वो ये कि मैं फिल्म के सेट पर थी।" बता दें कि साल 2010 में आई 'दबंग' में सोनाक्षी रज्जो बनकर पर्दे पर छा गई थीं।