'हीरा मंडी': सोनाक्षी सिन्हा ने संजय लीला भंसाली की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बात
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को पिछली बार 'दहाड़' में देखा गया था। यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
इसके अलावा इन दिनों सोनाक्षी अपनी आने वाली वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर खबरों में छाई हुई हैं।
इस सीरीज के जरिए सोनाक्षी पहली बार जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हैं, जो उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है।
अब इस बीच सोनाक्षी ने भंसाली की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
बयान
वह जादू रचते हैं- सोनाक्षी
एक न्यूज पोर्टल को सोनाक्षी ने बताया, "मैं हीरा मंडी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। सीरीज में मेरा किरदार काफी खास है। भंसाली सर और मैं अब तक साथ काम नहीं कर सके, लेकिन अब मेरा सपना सच हो रहा है।"
उन्होंने कहा, "सर को काम करते हुए देखना अपने आप में एक खुशी की बात है। वो पर्दे पर जादू रचते हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों की यह साझेदारी बिल्कुल सही वक्त पर हुई है।"