LOADING...
सोनाक्षी सिन्हा की अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म में एंट्री, इस अभिनेत्री से होगी जबरदस्त टक्कर
सोनाक्षी सिन्हा अब अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ ला रहीं फिल्म (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा की अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म में एंट्री, इस अभिनेत्री से होगी जबरदस्त टक्कर

Jun 08, 2025
01:01 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पिछले साल रितेश देशमुख संग फिल्म 'काकुड़ा' में दिखी थीं। एक ओर जहां वह फिल्म निकिता रॉय को लेकर चर्चा में हैं, वहीं अब उनकी नई फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि सोनाक्षी निर्देशक अश्विन अय्यर तिवारी की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। हालांकि, यह फिल्म काफी समय से चर्चा में थी, लेकिन इससे जुड़ीं कुछ खास जानकारियां सामने नहीं आई थीं। आइए जानें फिल्म पर क्या है नया अपडेट।

टक्कर

फिल्म में दिखेगा सोनाक्षी और ज्योतिका के बीच टकराव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और ज्योतिका इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगी। यह पहला मौका होगा, जब दोनों अभिनेत्रियां पर्दे पर साथ दिखेंगी। खास बात यह है कि फिल्म में उनके बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। पिछले 2 साल से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म के कलाकार अब जाकर फाइनल हुए हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म में सोनाक्षी और ज्योतिका एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।

कास्टिंग

करीना कपूर और कियारा आडवाणी बनने वाली थीं फिल्म का हिस्सा

ये वही फिल्म है, जिसमें पहले करीना कपूर और कियारा आडवाणी काे कास्ट किया गया था, लेकिन कुछ कारणों से इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ बात नहीं बन पाई, जिसके बाद फिल्म में सोनाक्षी और ज्योतिका को साइन किया गया। इस साल की शुरुआत में अश्विन ने इस फिल्म पर नए सिरे से काम करना शुरू किया। पिछले हफ्ते ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। सोनाक्षी और ज्योतिका दोनों ही फिल्म में वकील की भूमिका निभाने वाली हैं।

किरदार

सोनाक्षी और ज्योतिका का किरदार होगा दमदार

फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट और हरमन बावेजा की प्रोडक्शन कंपनी बावेजा स्टूडियो के बैनर तले बन रही इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। एक कानूनी मामले के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगी। फिल्म में सोनाक्षी और ज्योतिका दोनों का किरदार दमदार हाेगा। इस महिला प्रधान फिल्म का कहानी सामान्य कोर्ट रूम ड्रामा फिल्मों की तरह नहीं है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।

आगामी प्रोजेक्ट्स

सोनाक्षी की इन फिल्मों और सीरीज का इंतजार

सोनाक्षी जल्द ही मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 'निकिता रॉय' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशक उनके भाई कुश सिन्हा हैं। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी इसका हिस्सा हैं। उधर सोनाक्षी अपनी पहली तेलुगू फिल्म 'जटाधारा' ला रही हैं, वहीं उनकी वेब सीरीज 'हीरामंडी 2' और 'दहाड़ 2' कतार में हैं। बता दें कि पिछली बार सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में दिखीं ज्योतिका की नई फिल्म या सीरीज का ऐलान अभी नहीं हुआ है।