
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'ककुड़ा' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में दिखी थीं और इसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
अब दर्शक सोनाक्षी की आगामी फिल्म 'ककुड़ा' का इंतजार कर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान आदित्य सरपोतदर ने संभाली है।
'ककुड़ा' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है।
ककुड़ा
ZEE5 पर होगा फिल्म का प्रीमियर
'ककुड़ा' का प्रीमियर 12 जुलाई, 2024 से ZEE5 पर होने जा रहा है।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'पुरुषों के हित में जारी। 'ककुड़ा' आ रहा है 12 जुलाई को तो घर पे रहें और ठीक 7:15 बजे दरवाजा खुला रखना ना भूलें। अब हर मर्द खतरे में है।'
सोनाक्षी के अलावा रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी इस फिल्म में नजर आएंगे। पहले पोस्टर में सभी सितारों की झलक दिख रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Purushon Ke Hit Mein Jaari ⚠️- #Kakuda aa raha hai ‘12 July’ ko, toh ghar pe rahein aur theek 7:15 baje, darwaza khula rakhna naa bhoolein. 👻
— ZEE5 (@ZEE5India) June 21, 2024
Kyunki #AbMardKhatreMeinHai, #Kakuda only on #ZEE5#KakudaOnZEE5 pic.twitter.com/wzHOVtE4j8