
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'ककुड़ा' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगी रिलीज, पहला वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में दिखी थीं और इसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
अब दर्शक सोनाक्षी की आगामी फिल्म 'ककुड़ा' का इंतजार कर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान आदित्य सरपोतदर ने संभाली है।
ताजा खबर यह है कि 'ककुड़ा' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देने वाली है। अभी तक इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ककुड़ा
रितेश देशमुख भी हैं फिल्म का हिस्सा
'ककुड़ा' का पहला वीडियो सामने आ गया है, जो हॉरर और सस्पेंस से भरपूर है। निर्माताओं ने लिखा, 'ककुड़ा के आने का वक्त हो गया है...दरवाजा खोलना मत भूलना क्योंकि अब हर मर्द खतरे में है...।'
सोनाक्षी के अलावा रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी इस फिल्म में नजर आएंगे।
'ककुड़ा' की कहानी गांव में एक अजीब अभिशाप के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सोनाक्षी, रितेश और साकिब की तिकड़ी का सामना एक चुनौतीपूर्ण भूत से होता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Kakuda ke aane ka waqt ho gaya hai...
— ZEE5 (@ZEE5India) June 18, 2024
Mangalvaar, shaam 7:15 baje, darwaza kholna mat bhoolna kyuki ab har mard khatre mai hai….#Kakuda coming soon, only on #ZEE5#Kakuda #KakudaOnZEE5 pic.twitter.com/bNrAeS3vUB