सोनाक्षी सिन्हा बनीं नए घर की मालकिन, जानिए कीमत
क्या है खबर?
सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा में समंदर किनारे आलीशान घर खरीदा है, जो 81 ऑरेट बिल्डिंग की 26वीं मंजिल पर स्थित है। यहां कई मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों का घर भी है।
सोनाक्षी का नया घर 2,208 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, सोनाक्षी ने घर के लिए 30,000 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ 55 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है।
सोनाक्षी
सोनाक्षी ने पहले भी खरीदा था घर
सोनाक्षी ने इससे पहले भी मई महीने में मुंबई में करोड़ों का घर खरीदा था, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये थी।
अभिनेत्री ने अपने आशियाने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थी और लिखा था, 'सिर पौधों और गमलों और रोशनियों और गद्दों और प्लेटों और तकियों और कुर्सियों और मेजों, कांटों और चम्मचों, सिंकों और कूड़ेदानों से घूम रहा है। घर बनाना आसान नहीं है।'
गौरतलब है कि सोनाक्षी इन दिनों 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं।