'ककुड़ा' का ट्रेलर रिलीज, साेनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम की तिकड़ी ने जीता दिल
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछली बार उन्हें निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खासी तारीफ हुई। अब दर्शकों को सोनाक्षी की अगली फिल्म 'ककुड़ा' का इंतजार है, जो रिलीज होने की राह पर चल पड़ी है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी घाेषणा सालों पहले हो गई थी। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
हॉरर, कॉमेडी और रोमांच का डोज
फिल्म के जरिए पहली बार सोनाक्षी, रितेश देशमुख और साकिब सलीम साथ आए हैं। तीनों की जुगलबंदी देखते ही बनती है। फिल्म एक अजीबोगरीब अनुष्ठान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर मंगलवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर हर घर के छोटे दरवाजे को खोलने की मांग करती है। फिल्म का ट्रेलर डराता है, हंसाता है और साथ ही रोमांच भी जगाता है। 'ककुड़ा' 12 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज हो रही है।
2021 में हुई थी फिल्म की घोषणा
जुलाई, 2021 में 'ककुड़ा' की घोषणा हुई थी। फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। उधर फिल्म के निर्देशक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म की कहानी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। फिल्म देख जहां एक तरफ उनका पसीना छूटेगा, वहीं वो ठहाके भी खूब लगाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के विभिन्न हिस्सों में हुई है। उन्होंने बताया था कि 2022 की शुरुआत में यह फिल्म दर्शकों के बीच आएगी। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया।
क्या 'मुंज्या' जैसा कमाल दिखा पाएगी 'ककुड़ा'?
'ककुड़ा' का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जिनकी फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 7 जून को बड़े पर्दे पर आई यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 कराेड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है। दर्शकों को उम्मीद है कि आदित्य की 'ककुड़ा भी OTT पर छा जाएगी। इस फिल्म की कहानी गांव में एक अजीब अभिशाप के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सोनाक्षी, रितेश और साकिब की तिकड़ी का सामना एक चुनौतीपूर्ण भूत से होता है।
कलाकारों की आने वाली फिल्में
सोनाक्षी जल्द ही थ्रिलर फिल्म 'निकिता रॉय एंड बुक ऑफ डार्कनेस' में नजर आएंगी। यह फिल्म उनके लिए खास है, क्योंकि इसके जरिए उनके भाई कुश सिन्हा निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। परेश रावल और सुरेश नय्यर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। उधर रितेश अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड 2' में नजर आएंगे, वहीं साकिब फिल्म 'दूल्हा नंबर वन' में दिखेंगे। वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' भी उनके पास है।