LOADING...
'सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्टर आया सामने, ट्रेलर की रिलीज तारीख से उठा पर्दा
'सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्टर हो गया रिलीज (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

'सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्टर आया सामने, ट्रेलर की रिलीज तारीख से उठा पर्दा

Jul 09, 2025
05:08 pm

क्या है खबर?

'रेड 2' की सफलता के बाद अब अभिनेता अजय देवगन अपनी सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें अजय समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।

पोस्टर

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

'सन ऑफ सरदार 2' में अजय की जोड़ी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। इस फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। पोस्टर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर