सलमान खान और संगीता बिजलानी की शादी क्यों टूटी थी? सोमी अली ने खोले राज
सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहे हैं, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी चर्चा का विषय बनी है। उनका नाम अब तक कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन किसी के भी साथ उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंचा। सलमान को डेट करने वालों में से एक सोमी अली भी थीं, जो उनसे शादी करने के चक्कर में ही भारत आई थीं। हाल ही में उन्होंने सलमान से जुड़े कुछ अनसुने किस्से साझा किए।
आधी रात को पाइप से चढ़कर सोमी से मिलने जाते थे सलमान
जूम से बातचीत में सोमी ने बताया, "जब सलमान अभिनेत्री संगीता बिजलानीे को डेट कर रहे थे तो वह मेरे साथ भी लगातार संपर्क में थे। उस वक्त सलमान चोरी-छिपे आधी रात को मुझसे मिलने आते थे। एक दफा संगीता ने हम दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था। सलमान रात 2 बजे पाइप से चढ़कर खिड़की के जरिए मेरी बिल्डिंग में मुझसे मिलने आते थे। वो मेरे लिए काफी रोमांटिक था।"
....जब सोमी के कमरे में धमक पड़ी संगीता
सोमी बोलीं, "एक बार मैं और सलमान कमरे में बैठकर बातें कर रहे थे, तभी संगीता एकदम से वहां आ गईं। उस वक्त संगीता और सलमान शादी करने वाले थे और उनकी शादी के कार्ड तक छप चुके थे, लेकिन जब संगीता ने मेरे अपार्टमेंट में मुझे और सलमान को साथ देखा तो उन्होंने उनसे कहा कि उन्हें हम दोनों में से किसी एक को चुनना होगा। सलमान ने तब मुझसे कहा कि वह 10 मिनट में वापस आते हैं।"
सलमान के फैसले से हैरान थीं सोमी
सोमी कहती हैं, "सलमान फिर 10 मिनट में वापस आए। वह बोले कि उन्होंने संगीता से ब्रेकअप कर लिया है और वह मेरे साथ रहना चाहते हैं। यह सुनकर मैं हैरान थी।" बता दें कि सोमी और सलमान को साथ देखने के बाद संगीता ने भी सलमान से शादी तोड़ दी थी। यहीं से फिर सलमान और सोमी की लव स्टोरी शुरू हुई थी, लेकिन कुछ सालों की डेटिंग के बाद उनका रिश्ता भी खत्म हो गया था।
सोमी को हुआ सलमान पर शक
सोमी ने कहा, "जब सलमान 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर थे, तब मैंने उन्हें फोन किया था, लेकिन सलमान ने फोन नहीं उठाया। मैंने संजय लीला भंसाली को फोन किया और उन्होंने कहा कि सलमान अभी मुझसे बात नहीं कर सकते क्योंकि वह एक शॉट में हैं। फिर मैंने उनसे कहा कि तो आप इसे निर्देशित क्यों नहीं कर रहे हैं? आप मेरा फोन क्यों उठा रहे हैं? भंसाली को समझ नहीं आया कि वह क्या कहें।"
ऐश्वर्या के चक्कर में सलमान ने सोमी से झाड़ा पल्ला
इसी इंटरव्यू में सोमी ने बताया कि ऐश्वर्या राय ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के जिम में आना शुरू कर दिया था। जहां वह और अभिनेता ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे। सोमी बोलीं, "ऐश्वर्या और सलमान को 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था। मुझे अंदर के नौकरों से जानकारी मिल रही थी। मैं समझ गई थी कि ये रिश्ता सीरियस होने वाला है और मुझे अेब वापस चले जाना चाहिए।"
ऐश्वर्या के बाद कैटरीना पर आया दिल
सलमान और ऐश्वर्या 2 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन 2001 में उनका ब्रेकअप हो गया। ऐश्वर्या ने ब्रेकअप के बाद सलमान पर मारपीट और शोषण तक के आरोप लगाए थे। ऐश्वर्या के बाद सलमान ने कैटरीना कैफ को डेट किया था।