सलमान के साथ अपने रिश्ते पर संगीता बिजलानी बोलीं- प्यार कभी खत्म नहीं होता
एक समय सलमान खान ने अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ अपने अफेयर को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर अचानक उनकी राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं। शादी टूटने के बाद भी संगीता और सलमान एक-दूसरे से जुड़े रहे और उनकी दोस्ती आज भी कायम है। हाल ही में संगीता ने इस पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
जिंदगी में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता- संगीता
टाइम्स ऑफ इंडिया से संगीता ने कहा, "कनेक्शन कभी नहीं टूटते। आपके साथी के साथ आपका प्यार कभी खत्म नहीं होता। लोग आते हैं जाते हैं। जिंदगी में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता।" उन्होंने कहा, "इसका मतलब ये नहीं कि आप गुस्से और कड़वाहट से भर जाएं। जिंदगी का एक दौर ऐसा भी था, जब मैं बेवकूफ थी। बचकानी हरकतें करती थीं, लेकिन अब मैं परिपक्व हो गई हूं। जिंदगी अनुभवों से भरी हुई है।"
छप चुके थे सलमान और संगीता की शादी के कार्ड
संगीता ने एक इंटरव्यू में सलमान संग अपनी शादी तय होने की पुष्टि की थी। खुद सलमान खान ने भी कहा कि संगीता के साथ उनकी शादी के कार्ड तक छप चुके थे। 27 मई, 1994 को दोनों की शादी होने वाली थी। संगीता ने कहा था, "शादी के लिए 27 मई का दिन खुद सलमान ने चुना था, क्योंकि उन्हें अपने परिवार की मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन मेरे परिवारवाले हिचकिचा रहे थे, क्योंकि वे मेरी खुशी चाहते थे।"
क्या सोमी अली के कारण आई सलमान-संगीता के रिश्ते में दरार?
खबरें थीं कि सलमान और अभिनेत्री सोमी अली के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं। संगीता को जब सोमी से सलमान की नजदीकियों की बात पता चली तो उन्होंने शादी तोड़ने का मन बना लिया। संगीता ने कहा था, "शादी के एक महीने पहले मुझे लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। मैंने सलमान का पीछा करना शुरू किया और समझ गई कि वह शादी करने के लायक नहीं हैं। यह बहुत ही बुरा और दिल तोड़ देने वाला अनुभव था।"
..जब अजहर के साथ शुरू हुई संगीता की लव स्टोरी
90 के दशक की शुरुआत में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान संगीता की मुलाकात क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से हुई। दोनों ने 1996 में शादी कर ली। हालांकि, अजहर-संगीता के बीच 14 साल का रिश्ता 2010 में तलाक के साथ खत्म हो गया। कहा जाता है कि दोनों पहली मुलाकात में ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। संगीता से शादी करने के लिए अजहर ने अपनी पहली पत्नी नौरीन और दो बच्चों को छोड़ दिया था।