#BirthdaySpecial: कॉमेडी और डांस के बादशाह, गोविंदा ने डेढ़ महीने में साइन की थीं 40 फिल्में
सुपरस्टार गोविंदा आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। गोविंदा अपने अलग अंदाज़ और अनूठे डांस के लिए जाने जाते हैं। 'हीरो नंबर 1' आज भी कई दिलों पर राज़ करते हैं। 21 दिसंबर, 1963 को जन्मे गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है। गोविंदा की मां गायिका थीं और उनके पिता अभिनेता थे। आइये गोविंदा के बारे में जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो आप में से ज़्यादातर लोगों को पता नहीं होंगी।
'तन बदन' से बॉलीवुड में किया डेब्यू
गोविंदा ने अपने मामा आनंद की फिल्म 'तन बदन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। गोविंदा की मां नहीं चाहतीं थीं कि वह फिल्मों में काम करें, वहीं उनके पिता ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया। गोविंदा कॉमर्स में स्नातक हैं। गोविंदा शायद पहले बॉलीवुड कलाकार थे, जिन्होंने उच्चारण का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया। गोविंदा ने डेविड धवन की कई फिल्मों में काम किया है। कहा जाता है कि गोविंदा, डेविड के पसंदीदा कलाकार हैं।
गोविंदा-करिश्मा की जोड़ी काफी हिट हुई
गोविंदा की जोड़ी सबसे ज़्यादा करिश्मा और रवीना के साथ हिट रही है। सलमान खान ने एक साक्षात्कार में कहा था कि दिलीप कुमार और गोविंदा उनके पसंदीदा कलाकार हैं। गोविंदा का निक नेम ची-ची है, ची-ची का मतलब पंजाबी में छोटी उंगली होता है।
12 बार फिल्मफेयर के लिए हो चुके हैं नामांकित
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'डिस्को डांसर' से गोविंदा काफी प्रभावित हुए थे। फिल्म देखने के बाद गोविंदा ने घंटों डांस मूव्स की प्रैक्टिस कर अपना एक वीडियो कैसेट तैयार किया था। गोविंदा ने डांस मास्टर सरोज़ खान से डांस सीखा है। गोविंदा अब तक 12 बार फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकित हो चुके हैं। वह एक स्पेशल फिल्मफेयर, बेस्ट कॉमेडियन कैटेगरी में एक फिल्मफेयर और चार ज़ी सिने अवार्ड जीत चुके हैं।
इन फिल्मों के ठुकरा दिए थे प्रस्ताव
गोविंदा ने जून, 1985 में 'लव 86' की शूटिंग शुरू की थी और अगले महीने यानी जुलाई के मध्य तक उन्होंने 40 फिल्में साइन कीं थीं, जो एक रिकॉर्ड है। गोविंदा एक ऐसे हीरो हैं, जिन्होंने दिलीप कुमार से लेकर बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के साथ भी अभिनय किया है। गोविंदा ने एक वक्त पर 'गदर: एक प्रेम कथा', 'ताल' और 'देवदास' जैसी सफल फिल्मों के प्रस्ताव भी ठुकराए थे।
चार साल तक शादी की खबर रही गुप्त
गोविंदा ने 11 मार्च, 1987 में सुनीता से विवाह किया था। चार साल तक शादी की खबर गुप्त रही। गोविंदा-सुनीता की एक बेटी टीना आहूजा और एक बेटा यशवर्धन है। कॉमेडियन कृष्णा गोविंदा के भांजे हैं, वहीं टीवी अभिनेत्री रागिनी खन्ना गोविंदा की भांजी हैं। गोविंदा-कादर खान की कॉमिक टाइमिंग 90 के दशक में सबसे गज़ब थी। कई फिल्मों के टाइटल में नंबर वन होने की वजह से उनका निक नेम 'नंबर वन' पड़ गया।
दुर्घटना का शिकार होने के बाद भी नहीं की थी शूटिंग रद्द
'खुद्दार' की शूटिंग के लिए जाते समय गोविंदा की कार एक दूसरी कार से टकरा गई थी। उनके सिर पर गहरी चोट लगने और खून बहने के बावजूद उन्होंने शूटिंग रद्द नहीं की थी।
'रंगीला राजा' में अगले साल आएंगे नज़र
गोविंदा का पहला जॉब एक खाद का विज्ञापन था। गोविंदा ने कादर खान के साथ 41 फिल्मों में काम किया है। गोविंदा की एनर्जी लेवल बाकी कलाकारों से ज़्यादा हुआ करती है। गोविंदा के पसंदीदा कलाकार धर्मेंद्र हैं। गोविंदा ने राजनीति में प्रवेश किया और साल 2004 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर लोकसभा के सदस्य भी बने। गोविंदा पहलाज निहलानी की फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आने वाले हैं। फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज़ होगी।
संतोष राय को मारा था चाटा
गोविंदा ने एक दर्शक संतोष राय को 'मनी है तो हनी है' के सेट पर चांटा मार दिया था। उस पर आरोप था कि वह क्रू टीम में शामिल लड़कियों से बदतमीजी कर रहा था। हालांकि बाद में गोविंदा ने उनसे माफी मांग ली थी।