फिल्मों में हीरो बनने से पहले वेटर और ड्राइवर का काम करते थे रणदीप हुड्डा
आज रणदीप हुड्डा बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन गए हैं। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। अगर आप भी रणदीप के फैन हैं तो बता दें कि आपके चहेते रणदीप का आज जन्मदिन है और वो 44 साल के हो गए हैं। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि आखिर फिल्मों में आने से पहले वो वेटर और ड्राइवर क्यों बनें।
हरियाणा के रोहतक में हुआ था रणदीप हुड्डा का जन्म
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले रणदीप का जन्म 20 अगस्त, 1976 में हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। रणदीप की शुरुआती पढ़ाई सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल में हुई थी। शुरुआत में उन्हें खेल का शौक था जो बाद में एक्टिंग की तरफ चला गया। इसलिए वहीं से उन्होंने स्कूल के प्रोडक्शन में एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम, दिल्ली से भी की है।
ऑस्ट्रेलिया में गुजारा करने के लिए किया वेटर और ड्राइवर का काम
स्कूल से आगे की पढ़ाई के लिए रणदीप को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न जाना पड़ा। वहां से रणदीप ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की। पढ़ाई के दौरान खर्चों को पूरा करने के लिए उन्होंने तरह-तरह के काम किए। एक इंटरव्यू में रणदीप ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में रहना उनके लिए काफी मुश्किल था। वहां गुजारा करने के लिए उन्होंने वेटर से लेकर ड्राइवर तक का भी काम किया था।
मीरा नायर की 'मॉनसून वेडिंग' में मिला पहला मौका
पढ़ाई खत्म करने के बाद रणदीप ने मॉडलिंग और थिएटर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन रणदीप को बॉलीवुड में पहला मौका मीरा नायर की फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' में मिला। इस फिल्म में रणदीप के अभिनय की खूब सराहना की गई। इसके बाद रणदीप ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया।
इसी साल थॉर के साथ किया था 'एक्सट्रैक्शन' में काम
रणदीप की फिल्मों की बात करें तो 'मॉनसून वेडिंग', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'जन्नत 2', 'सरबजीत', 'सुल्तान', 'साहिब बीवी और गैंगस्टर' 'रंगरसिया' और 'हाईवे' प्रमुख हैं। इसी साल उन्होंने थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ के साथ हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में भी काम किया था।
'सरबजीत' के लिए कम किया 18 किलो वजन
रणदीप ने वैसे तो सभी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है, लेकिन 'सरबजीत' के लिए उन्होंने अपना जी-जान लगा दिया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने 18 किलो वजन भी कम किया था। इस वजह से रणदीप की हड्डियां तक दिखने लगी थी। 'सरबजीत' फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी, जिसमें रणदीप की एक्टिंग देखकर सभी दंग रह गए थे। रणदीप ने इस फिल्म से साबित किया कि अपनी तरह के वो इकलौते एक्टर हैं।