फिर रोंगटे खड़े करने आ रही 'तुम्बाड', बनने जा रहा है सीक्वल
2018 में आई हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' का बेशक बड़े स्तर पर प्रमोशन नहीं किया गया, लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने सभी के होश उड़ा दिए। इस फिल्म ने दर्शकों को डर की एक नई परिभाषा दी है। इस फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता अब भी कम नहीं हुई है। इसके फैंस हमेशा इसके दूसरे भाग की मांग करते आए हैं। अब खबर आई है कि मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम- सोहम
फिल्म के सीक्वल को लेकर अब खुद इसके निर्माता और मुख्य कलाकार सोहम शाह ने खुलासा किया है। उन्होंने TOI को बताया कि 'तुम्बाड 2' की स्क्रीप्ट पर काम किया जा रहा है। वह एक बार फिर से न केवल इस सीक्वल को बनाने की इच्छा रखते हैं, बल्कि वह इसमें अभिनय भी करना चाहते हैं। बता दें कि 'तुम्बाड' में सोहम विनायक राव नाम के एक शख्स की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे।
फिल्म में दिखाई गई थी ऐसी कहानी
फिल्म में मध्ययुगीन काल के महाराष्ट्र के अंदरुनी हिस्सों को दिखाने की कोशिश की गई थी। फिल्म में लोगों के लालच की कहानी को दिखाया गया था। फिल्म में सभी सितारों के अभिनय और इसके बैकग्राउंड स्कोर को भी काफी पसंद किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार अब फिल्म के सीक्वल को और बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। जो पूरे भारत से संबंधित होगा। हालांकि यह कब तक रिलीज होगा फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
छह साल में बनी थी फिल्म
बता दें कि इस फिल्म को बनाने पूरे छह साल का वक्त लगा था। सिनेमाघरों में यह फिल्म 50 दिनों से भी ज्यादा वक्त तक चली थी। इसके बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल हुई थी।
फिल्म में दिखे थे ये कलाकार
गौरतलब है कि राही अनिल बार्वे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोहम के अलावा ज्योति माल्शे, रुद्रा सोनी, माधव हरी जोशी, पुष्पक कौशिक, अनीता दाते और दीपक दामले जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए थे। उम्मीद है कि फिल्म के सीक्वल में और भी कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को तैयार करने में कुल पांच करोड़ रुपये की लागत आई थी, जबकि बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 13 करोड़ रुपये की कमाई थी।