
सोहा अली खान ट्रोलिंग पर बोलीं- दिवाली की बधाई दूं तो पूछते हैं रोजे कितने रखे?
क्या है खबर?
अभिनेत्री सोहा अली खान इन दिनों हॉरर फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से उन्होंने 7 साल बाद अभिनय में वापसी की है।
फिल्म में सोहा के अभिनय और उनके खौफनाक अवतार की काफी तारीफ हो रही है।
इन दिनों सोहा अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं और खूब इंटरव्यू दे रही हैं।
हाल ही में उन्होंने इसी बीच अपनी निजी जिंदगी और अलग धर्म में शादी करने पर खुलकर बात की।
बयान
कुछ पोस्ट करती हूं तो लोग धर्म पर टिप्प्णी करने लगते हैं- सोहा
इंडियन एक्सप्रेस से सोहा ने अलग धर्म के कारण ट्रोलिंग पर बात की।
उन्होंने कहा, "मैं थोड़ी मोटी चमड़ी की हो गई हूं। इससे मुझे परेशानी नहीं होती, लेकिन एक बात जो मुझे हैरान करती है, वह ये है कि जब मैं कुछ पोस्ट करती हूं तो लोग मेरे धर्म पर टिप्पणी करना शुरू कर देते हैं, क्योंकि मैंने एक हिंदू परिवार में शादी की है, मेरी मां का हिंदू सरनेम है और उन्होंने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की।"
सवाल
लोग सच्चा मुसलमान होने पर उठाते हैं सवाल
सोहा बोलीं, "आमतौर पर अगर हम (मैं और कुणाल खेमू) दिवाली पर कुछ पोस्ट करते हैं, तो वो कहते हैं कि आपने कितने रोजे रखे हैं? होली पर पोस्ट करते हैं तो कमेंट आते हैं कि आप किस तरह के मुसलमान हैं? इससे मुझे परेशानी नहीं होती, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैं नोटिस करती हूं।'
सोहा ने दुख जताया कि आज भी कई पढ़े-लिखे परिवार हैं, जहां बेटा पैदा होने पर ही परिवार को पूरा माना जाता है।
ट्रोलिंग
मां ने भी सारी जिंदगी झेली ट्रोलिंग
सोहा ने अपनी मां और दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर पर समाज के दबावों पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'उन्हें पूरी जिंदगी यही पूछा गया कि आपके पति ने आपको काम करने और हीरोइन बनने की इजाजत कैसे दे दी? क्योंकि यह माना जाता था कि सभ्य और अच्छी लड़कियां एक्ट्रेस नहीं बनतीं। मां को सारी जिंदगी समाज का दबाव झेलना पड़ा।
सोहा के मुताबिक लोगों को अक्सर दूसरों को नीचे गिराने में खुशी मिलती है।
दो टूक
"मेरे देरी से शादी करने के फैसले से परिवार को कोई आपत्ति नहीं हुई"
सोहा ने आगे बताया कि कैसे उनसे पहले की महिलाओं ने जो रास्ते बनाए, उनकी वजह से उन्हें बहुत कम बाधाओं के साथ जीने का मौका मिला।
उन्होंने कहा, "मैंने 36 साल की उम्र में शादी की. बहुत देर से, लेकिन किसी ने कभी सवाल नहीं किया. मैंने ऑक्सफोर्ड से MA किया और वे हमेशा उत्साहित और प्रोत्साहित करते थे. यहां तक कि मैंने जीवन में बहुत बाद में बच्चा पैदा करने का फैसला किया।"
जानकारी
'छोरी 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं सोहा
सोहा ने 'छोरी 2' में सोहा ने दासी मां का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके साथ-साथ नुसरत भरूचा के काम की भी खूब तारीफ हो रही है। पिछली बार उन्हें साल 2018 में फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 2' में देखा गया था।