Page Loader
फोर्ब्स लिस्ट: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बनीं सोफिया वेरगाना

फोर्ब्स लिस्ट: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बनीं सोफिया वेरगाना

Oct 05, 2020
04:37 pm

क्या है खबर?

हर साल की तरह इस बार भी फोर्ब्स ने अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस साल बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को पछाड़ते हुए हॉलीवुड अभिनेत्री सोफिया वेरगारा ने पहला स्थान हासिल किया है। छोटे पर्दे पर अपने बेहतरीन काम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली वेरगारा ने इस साल 43 मिलियन डॉलर यानी करीब 315 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसी के साथ उन्हें फोर्ब्स की लिस्ट में पहला नंबर मिल गया।

लिस्ट

एंजेलिना जॉली को मिला दूसरा स्थान

वेरगारा ने टेलिविजन करियर में शानदार किरदारों और कई विज्ञापनों के कारण इस साल 315 करोड़ रुपये की कमाई की। अपनी इस सफलता से उन्होंने एंजेलिना जॉली जैसी सुपरस्टार को भी मात दे दी है। बता दें कि इस साल एंजेलिना फोर्ब्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस 35 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 256 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्म 'द एटेर्नल' का है।

जानकारी

'वंडर वुमन' गैल गैडोट को मिला तीसरा स्थान

फोर्ब्स की इस लिस्ट में तीसरे स्थान 'वंडर वुमन' फेम अभिनेत्री गैल गैडोट को मिला है। उन्होंने इस साल 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 277 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें उनकी कुछ कमाई का हिस्सा डिजिटल कंटेंट की वजह से भी है।

लिस्ट

इन अभिनेत्रियों को मिली फोर्ब्स की लिस्ट में जगह

गौरतलब है कि इस लिस्ट में 183 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मेलिसा मेकार्थी को चौथा स्थान मिला है। जबकि मेरिल स्ट्रीप ने 175 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवा स्थान हासिल किया। इनके अलावा 'अ क्वाइट प्लेस' की अभिनेत्री एमीली ब्लंट ने 165 करोड़ रुपये, निकोल किडमैन को 161 करोड़ रुपये की कमाई के साथ छठा और सांतवां नंबर मिला है। वहीं, एले पॉम्पियो, एलिजाबेथ मॉस और वियोला आंठवे, नौवे और दसवें स्थान पर हैं।

भारतीय अभिनेत्री

किसी भारतीय अदाकारा ने नहीं बनाई जगह

बता दें कि बीते वर्ष सोफिया वेरगारा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर थीं। हालाकि, इस साल कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद रहने की वजह से सभी सितारों की कमाई पर काफी असर हुआ है। जबकि इसके विपरित टीवी स्टार्स की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। फोर्ब्स द्वारा जारी की इस लिस्ट में इस साल किसी भी भारतीय अभिनेत्री को जगह नहीं मिल पाई है।