
शोभिता धुलिपाला की 'मेड इन हेवन 2' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देगी दस्तक
क्या है खबर?
अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
यह सीरीज साल 2019 में आई 'मेड इन हेवन' का सीक्वल है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
अब निर्माताओं ने मंगलवार को 'मेड इन हेवन 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी बेहद दिलचस्प लग रही है।
'मेड इन हेवन 2' का प्रीमियर 10 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
मेड इन हेवन 2
वेब सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'मेड इन हेवन 2' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'और एक बार फिर हमें एक नई और भव्य मेड इन हेवन शुरुआत मिली है।'
'मेड इन हेवन 2' का निर्माण नित्या मेहरा, जोया अख्तर, प्रशांत नायर और अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है।
इसमें अर्जुन माथुर, कल्कि कोचलिन, जिम सरभ और शिवानी रघुवंशी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।