शोभिता धुलिपाला की 'मेड इन हेवन 2' का प्रोमो वीडियो आया सामने, जल्द रिलीज होगी सीरीज
क्या है खबर?
साल 2019 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'मेड इन हेवन' को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से काफी सराहा गया था।
इसमें अर्जुन माथुर, शोभिता धुलिपाला, कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
जहां निर्माताओं ने कुछ दिनों पहले 'मेड इन हेवन' के दूसरे भाग का ऐलान किया था, वहीं अब गुरुवार (20 जुलाई) को 'मेड इन हेवन 2' का पहला प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है।
मेड इन हेवन 2
रिलीज तारीख से नहीं उठा पर्दा
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'मेड इन हेवन' का पहला प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दोस्तों से लेकर गुप्त प्रेमियों तक...? यहां आदिल और फैजा की कहानी का एक अंश है जो आपको सीजन 2 का इंतज़ार करने का एक और कारण देगा।'
'मेड इन हेवन 2' का निर्माण नित्या मेहरा, जोया अख्तर, प्रशांत नायर और अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है।
इसके प्रीमियर की तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
from friends to secret lovers to…?
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 20, 2023
here’s a snippet of Adil & Faiza’s story that will give you another reason to wait for season 2! 🤌❤️#MadeInHeavenOnPrime S2, coming soon@madeinheaventv @sobhitaD @jimSarbh @kalkikanmani #ZoyaAkhtar @kagtireema @nitya_mehra @alankrita601… pic.twitter.com/7JMIUAmo4F