नागा चैतन्य संग डेटिंग की खबरों पर शोभिता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कुछ गलत नहीं किया
अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। आजकल उनका नाम अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के पूर्व पति और अभिनेता नागा चैतन्य संग जुड़ रहा है। मनोरंजन गलियारों में ऐसी चर्चा हैं कि नागा और शोभिता एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस जोड़ी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब इस बीच शोभिता ने पहली बार शोभिता संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
शोभिता ने कही ये बात
शोभिता ने नागा का बिना नाम लिए बॉलीवुड हंगामा को कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे जवाब देने की आवश्यकता है। मैंने कुछ गलत नहीं किया इसलिए मुझे चीजों को स्पष्ट करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती है।" सामंथा को मौजूदा वक्त में 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में देखा जा रहा है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। शोभिता ने 2016 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।