शोभिता धुलिपाला की 'मेड इन हेवन' के दूसरे भाग का ऐलान, पहला पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
साल 2019 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'मेड इन हेवन' को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला था।
इसमें अर्जुन माथुर, शोभिता धुलिपाला, कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
दर्शक पिछले लंबे वक्त से 'मेड इन हेवन' के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
गुरुवार को निर्माताओं ने 'मेड इन हेवन 2' का ऐलान कर दिया है।
मेड इन हेवन 2
जल्द रिलीज होगी 'मेड इन हेवन 2'
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'मेड इन हेवन' का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या हम एक क्षण रुककर कह सकते हैं। हे भगवान? मेड इन हेवन 2 जल्द आ रहे है केवल प्राइम वीडियो पर।'
इसके साथ फरहान अख्तर ने खुलासा किया कि 'मेड इन हेवन 2' जल्द रिलीज होगी।
'मेड इन हेवन 2' का निर्माण नित्या मेहरा, जोया अख्तर, प्रशांत नायर और अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
can we just take a moment and say, oh, MIH God?!!!#MadeInHeavenS2OnPrime, coming soon@madeinheaventv @sobhitaD #ArjunMathur @jimSarbh @kalkikanmani @ShashankSArora #ShivaniRaghuvanshi #MonaSingh @ActorVijayRaaz @IshwakSingh #TrinetraHaldar #ZoyaAkhtar @kagtireema @nitya_mehra… pic.twitter.com/cnbPz7iS0g
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 6, 2023