सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं स्मृति ईरानी, बोलीं- उसे फोन करना चाहिए था
क्या है खबर?
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने छोटे पर्दे के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से हर घर में पहचान बनाई थी।
ईरानी अब राजनीति में सक्रिय हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हो गईं।
ईरानी ने अभिनेता की मौत की खबर मिलने के बारे में याद करते हुए कहा कि उसे एक फोन करना चाहिए था।
बयान
मैंने कहा था खुद को मत मारना- ईरानी
द स्लो इंटरव्यू पर नीलेश मिश्रा से बात करते हुए ईरानी ने सुशांत की आत्महत्या की खबर मिलने के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, "जिस दिन सुशांत की मृत्यु हुई मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी। वहां बहुत लोग थे, लेकिन मैं नहीं कर सकी और उसे रोक दिया। मुझे लगा कि उसने फोन क्यों नहीं किया? उसे मुझे फोन करना चाहिए था। मैंने उससे कहा था, तुम यार मारना मत अपने आप को।"
बयान
ईरानी पहले से जानती थीं सुशांत को
ईरानी ने बताया कि वह सुशांत को जानती हैं क्योंकि उन्होंने मुंबई में उन्हें अपने बगल के सेट पर काम करते देखा था।
जब वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्री थीं, तब उन्होंने शेखर कपूर के साथ IFFI मंच पर एक मास्टर क्लास के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया था।
उन्होंने बताया कि सुशांत की मौत के बाद उन्होंने अमित साध को फोन मिलाया था, जो 2013 में आई फिल्म 'काई पो चे' में सुशांत के साथ नजर आए थे।
अमित साध
6 घंटे तक अमित से फोन पर की थी बात
ईरानी ने कहा, "मैं अमित के लिए डर गई थी। मैंने उसे फोन किया और पूछा कि वह क्या कर रहा है। मुझे पता था, कुछ गड़बड़ करेगा बच्चा। उसने मुझसे कहा कि मुझे नहीं रहना, क्या किया इस इडियट ने।"
उन्होंने कहा, "उसने मुझसे पूछा, आपके पास काम नहीं है? मैंने कहा है, लेकिन बात करते हैं। ऐसे हमने 6 घंटे बात की।"
अमित ने कुछ समय पहले चेतन भगत के पॉडकास्ट में इस बातचीत का जिक्र किया था।
इंफो
2020 में हुआ था अभिनेता का निधन
बता दें कि जून 2020 को सुशांत अपने घर में मृत मिले थे।
शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या कहा गया था, लेकिन अभिनेता के पिता केके सिंह ने इसे साजिश बताया था।
उन्होंने अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
इस मामले में अभिनेता को ड्रग देने के आरोप में रिया और उनके भाई शौविक को कुछ समय तक जेल में भी रहना पड़ा था, वहीं मामले की जांच अभी भी जारी है।
महत्वपूर्ण
जरूरी सूचना
आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिये नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019
आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000