
अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान की फिल्म 'स्काई फोर्स' इस साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। टिकट खिड़की पर भी इस फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था।
160 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 149 से अधिक का कारोबार किया था।
अब 'स्काई फोर्स' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। आइए बताते हैं यह फिल्म आप कब और कहां देख पाएंगे।
स्काई फोर्स
कब और कहां देखें फिल्म?
'स्काई फोर्स' का प्रीमियर 21 मार्च, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
वीर पहाड़िया ने इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी इस फिल्म के निर्देशक हैं।
ये भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Akshay Kumar never misses when it comes to iconic dance moves 😍#SkyForceOnPrime #AkshayKumar #VeerPahariya #SkyForce #Akkians #Akshaykumarfans #akshaykumarofficials pic.twitter.com/tTAk4j5tvk
— AK Squad (@its_aksquad) March 19, 2025