
RSS के 100 साल का सफरनामा अब पर्दे पर, 6 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आए साथ
क्या है खबर?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार (24 अक्टूबर) को 'वन नेशन' नाम की वेब सीरीज का ऐलान किया गया है।
इस सीरीज को बनाने के लिए 6 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक एक साथ आए हैं, जिसमें प्रियदर्शन, विवेक अग्निहोत्री, डॉ. चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, जॉन मैथ्यू माथन, मंजू बोरा और संजय पूरन सिंह चौहान शामिल हैं।
इस सीरीज में RSS का 100 साल का सफरनामा और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को दिखाया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
SIX NATIONAL AWARD WINNERS COME TOGETHER TO CELEBRATE 100 YEARS OF RSS… To celebrate the momentous occasion of the foundation day of #RSS, six #NationalAward winners come together for a series - titled #OneNation / #EkRashtra…
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 24, 2023
⭐️ #Priyadarshan
⭐️ #VivekRanjanAgnihotri
⭐️ Dr… pic.twitter.com/kfQVeV496b
एक राष्ट्र
पहला पोस्टर भी आया सामने
सीरीज 'वन नेशन' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। हालांकि, इसमें अहम किरदार कौन निभाएंगे और यह कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
RSS का आज (24 अक्टूबर) स्थापना दिवस है। इस अवसर पर नागपुर में संघ मुख्यालय में शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ।
इसमें मशहूर गीतकार शंकर महादेवन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
RSS की स्थापना विजयादशमी के अवसर पर 25 सितंबर, 1925 को की गई थी। इसे 2025 में 100 साल पूरे होंगे।