Page Loader
फिल्म 'सर मैडम सरपंच' का ट्रेलर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज 
'सर मैडम सरपंच' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@taran_adarsh)

फिल्म 'सर मैडम सरपंच' का ट्रेलर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज 

Apr 03, 2023
11:09 am

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक प्रवीण मोरछले आजकल अपनी आगामी फिल्म 'सर मैडम सरपंच' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें सीमा बिस्वास और एरियाना सजनानी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। निर्माताओं ने सोमवार को 'सर मैडम सरपंच' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे देख दर्शक काफी उत्साहित हो गए हैं। फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प और मजेदार लग रही है। इसके साथ निर्माताओं ने 'सर मैडम सरपंच' की रिलीज तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

कहानी

वास्तविक कहानी से प्रेरित है फिल्म की कहानी

यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'सर मैडम सरपंच' प्रवीण मोरछले द्वारा निर्देशित और सनकैल प्रोडक्शंस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित है। फिल्म 'सर मैडम सरपंच' एक भारतीय लड़की की वास्तविक कहानी से प्रेरित है, जो विदेश में पढ़ती है, लेकिन बाद में किसी कारण अपने पैतृक गांव वापस आ जाती है और अपनी मेहनत के दम पर उसी गांव की सरपंच बन जाती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट