'सिंघम अगेन' का क्लाइमैक्स सीन होगा सबसे महंगा, 'जवान' और 'कल्कि' को भी छोड़ा पीछे
अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म 'मैदान' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब प्रशंसक अजय की आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' का इंतजार कर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली है। हाल ही में 'सिंघम अगेन' का क्लाइमेक्स सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया था, जिसमें अजय जबरदस्त एक्शन करते दिखे। अब खबर है कि 'सिंघम अगेन' का क्लाइमेक्स सीन भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा दृश्य होगा।
25 करोड़ रुपये में बन रहा क्लाइमेक्स सीन
'सिंघम अगने' को भव्य बनाने के लिए फिल्म के निर्माता पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के लिए निर्माताओं ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। DNA इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबुक, 'सिंघम अगेन' के क्लाइमेक्स सीन को 25 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है। इसी के साथ यह भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा क्लाइमेक्स सीन होगा। क बता दें कि 'सिंघम अगेन' की लागत 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
'सिंघम अगेन' से ज्यादा था इन फिल्मों का बजट
600 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाई गई प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD', 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' और 550 करोड़ में बनी 'RRR' का क्लाइमैक्स सीन भी इतना महंगा नहीं था।
1 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
'सिंघम अगेन' इस साल दिवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस इस फिल्म का सामना कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से होगा। इस फिल्म में अजय के अलावा करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। फिल्म से तमाम सितारों की झलक सामने आ गई है।