LOADING...
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' अब टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 
अब घर बैठ टीवी पर देख पाएंगे 'सिंघम अगेन' (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' अब टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 

Mar 04, 2025
12:13 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' बीते साल 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। करीब 350 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 268.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और अब 'सिंघम अगेन' टीवी पर दस्तक देने को तैयार है।

सिंघम अगेन

होली के खास मौके पर देखें फिल्म 

'सिंघम अगेन' का प्रीमियर 14 मार्च, 2025 को रात 8 बजे जी सिनेमा पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर खुद इसकी पुष्टि की है। ऐसे में अगर आपने इस फिल्म सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब फिल्म को घर बैठ आराम से टीवी पर देख सकते हैं। अजय के अलावा 'सिंघम अगेन' में करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने भी फिल्म में अभिनय किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो