'सिंघम अगेन' का हुआ बंटाधार, निर्देशक रोहित शेट्टी बोले- फिल्म नहीं चलती तो बुरा लगता है
रोहित शेट्टी की गिनती बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों में होती है। 'गोलमाल', 'सिंघम' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी शानदार फिल्माें से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले रोहित फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही है। खैर, फिल्म चले न चले, लेकिन एक बात तो सच है कि रोहित ने अपने जीवन में संघर्ष बहुत किया है। हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर बात की।
...जब रोहित के सिर से उठा पिता का साया
दैनिक भास्कर से रोहित ने कहा, "छोटा ही था, तभी पिता चल बसे थे। घर की हालत से वाकिफ था। इस वजह से परिवार की जिम्मेदारियां अपने कंधों पर लीं। दिन-रात मेहनत की। एक दिन में 3-3 शिफ्ट की, ताकि काम की कमी न रहे। मेरी मां के पास स्कूल की फीस तक भरने के पैसे नहीं होते थे। लोगों को लगता है कि मैंने संघर्ष नहीं किया। मैंने भी धक्के खाए हैं, लेकिन कभी रुका नहीं। आगे बढ़ता गया।"
पिता की वजह से फिल्मों की ओर किया रुख
रोहित कहते हैं, "मेरा बचपन सामान्य बच्चों की तरह ही बीता। मेरे पिता फिल्मों में बतौर स्टंट डायरेक्टर काम करते थे। उस वक्त इंडस्ट्री में उनका बहुत नाम था। जब कभी उनके साथ बाहर जाता, वहां पर भी बस फिल्मों से जुड़ी बातें सुनने को मिलती थीं। यही वजह रही कि इस दुनिया के अलावा किसी दूसरी दुनिया से परिचय ही नहीं हुआ। मैंने बचपन में ही ठान लिया था कि पिता जो काम कर रहे हैं, वही मैं करूंगा।"
खाने के लिए भी किया समझौता
बता दें कि रोहित 17 साल के थे, जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। भले ही फिल्मी दुनिया में रोहित के जानने वाले थे, लेकिन उन्हें भी काम पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी थी। कई बार तो ऐसा हुआ कि उनके पास बिल्कुल पैसे नहीं रहते थे। इस कारण वह भीषण गर्मियों में भी कई किलोमीटर पैदल चलते थे और लोकल ट्रेन से सफर किया करते थे। कभी-कभार तो उन्हें खाने के लिए भी समझौता करना पड़ता था।
इस फिल्म से रोहित ने की थी निर्देशन की शुरुआत
रोहित बोले, "जब फिल्म नहीं चलती तो बुरा तो लगता है। फिर दूसरी फिल्म बनाते वक्त मन में तमाम सवाल होते हैं। मन में दुविधा रहती है कि कोई निर्माता-अभिनेता आपके साथ काम करेगा या नहीं।" बता दें कि रोहित ने 2003 में फिल्म 'जमीन' से निर्देशन जगत में कदम रखा था। हालांकि, उनकी यह फिल्म भी कुछ खास नहीं चली। लगातार फ्लॉप फिल्में देने की वजह से कई निर्माता और सितारे रोहित संग काम करने से कतराने लगे थे।
'सिंघम अगेन' ने की कुल इतनी कमाई
रोहित के पुलिस यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' से उम्मीद थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करेगी,लेकिन इसकी लुटिया डूबती नजर आ रही है। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'सिंघम अगेन' अब तक कुल 217.65 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है।