'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' सऊदी अरब में नहीं होंगी रिलीज, जानिए कारण
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सामना होने वाला है। ये दोनों ही फिल्में कल यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। दोनों फिल्मों के निर्माता अपनी-अपनी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब फिल्म की रिलीज से पहले निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' दोनों फिल्में सऊदी अरब में रिलीज नहीं होंगी।
धार्मिक टकराव के चलते सऊदी अरब में बैन हुई 'सिंघम अगेन'
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब ने 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, अजय की 'सिंघम अगेन' को धार्मिक टकराव के चलते सऊदी अरब में बैन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में हिंदू-मुस्लिम के बीच टकराव दिखाया गया है। उधर कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' को समलैंगिकता से जुड़े कुछ कारणों के के कारण सऊदी अरब में बैन का सामना करना पड़ रहा है।
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के कलाकार
'सिंघम अगेन' की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशन की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली है। फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी नजर आएंगे। उधर, 'भूल भुलैया में' कार्तिक की जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। इसके अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी इस फिल्म अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है।