'भूल भुलैया 3' ने पार किया 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा, 'सिंघम अगेन' की हालत पस्त
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' जैसी 2 फिल्में एक साथ बीते 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्में पिछले 4 सप्ताह से दर्शकों के बीच मजबूती से टिकी हुई हैं। जहां एक 'भूल भुलैया 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं 'सिंघम अगेन' की हालत खराब है। आइए जानें 27वें दिन दोनों फिल्मों का कैसा हाल रहा।
'भूल भुलैया 3' ने दुनियाभर में कमाए 400 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने अपनी रिलीज के 27वें दिन 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250.10 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
'सिंघम अगेन' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
'सिंघम अगेन' ने अपनी रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे बुधवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 242.10 करोड़ रुपये हो गया है। अजय के अलावा करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने भी फिल्म में अभिनय किया है। इसके अलावा फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार का कैमियो भी है। 'सिंघम अगेन' का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।