कोरोना पॉजिटिव सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालात गंभीर, ICU में भर्ती
मशहूर प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम में पिछले ही दिनों कोरोना के कुछ लक्षण दिखने के बाद उनका टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वह खुद चेन्नई के अस्पताल MGM हेल्थकेयर में भर्ती हो गए थे। तभी से ही उनके फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। अब खबर आई है कि बालासुब्रमण्यम की हालत ठीक होने की बजाय और खराब हो गई है। इस वजह से उन्हें ICU में भर्ती करवाना पड़ा है।
अस्पताल ने जारी की बालासुब्रमण्यम की हेल्थ बुलेटिन
बालासुब्रमण्यम के स्वास्थय की जानकारी खुद अस्पताल ने दी है। दरअसल, हाल ही में MGM हेल्थकेयर ने एक बुलेटिन जारी की है। जिसमें उन्होंने बताया कि बालासुब्रमण्यम में कोरोना के लक्षण होने की वजह से 5 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन 13 अगस्त को उनकी हालात अचानक बिगड़ने लगी। इसके बाद एक्सपर्ट्स मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें ICU में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।
नाजुक है बालासुब्रमण्यम की हालत
इस बुलेटिन में उन्होंने आगे यह भी बताया गया कि बालासुब्रमण्यम की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। उन्हें एक्सपर्ट मेडिकल टीम की देखरेख में रखा गया है और बहुत बारीकी से उनका निरिक्षण किया जा रहा है।
देखिए अस्पताल की बुलेटिन
हाल ही में बालासुब्रमण्यम ने दी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बालासुब्रमण्यम ने फेसबुक पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया था कि जुखाम, बुखार और बेचैनी महसूस हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला किया। हालांकि, उन्हें माइल्ड कोरोना था। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और बेहतर इलाज के अस्पताल में ही क्वारंटीन होना उचित समझा।
हालात स्थिर होने की आई थी खबरें
बालासुब्रमण्यम ने अपने इस वीडियो में यह भी कहा था कि वह बिल्कुल ठीक हैं और किसी को भी उनका हाल-चाल लेने के लिए परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इसलिए उन्होंने किसी से भी फोन न करने के लिए कहा है। जबकि हाल ही में मीडिया में खबर आ रही थी कि उनकी हालत अब स्थिर होने लगी है। लेकिन अब उन्हें ICU में शिफ्ट करने की खबर ने हर किसी को चिंता डाल दिया है।
भारत में 24 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले सामने आए और 1,007 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 24,61,190 हो गई है, वहीं 48,040 लोगों की मौत हुई है।