Page Loader
नेहा कक्कड़ को पैदा नहीं करना चाहती थी उनकी मां, भाई टोनी ने ऐसे किया खुलासा

नेहा कक्कड़ को पैदा नहीं करना चाहती थी उनकी मां, भाई टोनी ने ऐसे किया खुलासा

Jun 09, 2020
07:58 am

क्या है खबर?

सिंगर नेहा कक्कड़ आज उस मुकाम पर हैं जब हर जगह उन्हीं के गानों पर लोग थिरकते दिखते हैं। आज बच्चे से बड़े तक हर कोई उनसे वाकिफ है। यहां तक पहुंचना नेहा के लिए आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने बचपन से ही दिन-रात कड़ी मेहनत की। अक्सर वह मुश्किल दिनों को याद करते हुए रो पड़ती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज हर किसी की पसंदीदा नेहा को उनके माता-पिता पैदा भी नहीं करना चाहते थे?

खुलासा

आर्थिक परेशानी के कारण नहीं देना चाहती थीं मां जन्म

दरअसल, इस बात का खुलासा खुद नेहा ने अपने और भाई टोनी कक्कड़ के साथ एक गाने में किया है। नेहा ने हाल ही में 'स्टोरी ऑफ कक्कड़स' के नाम से एक गाना रिलीज किया है। यह इन तीनों की लाइफ का दूसरा चैप्टर है। इस वीडियो में नेहा ने अपने बचपन के स्ट्रगल के बारे में बताया है। इसमें टोनी ने अपने रैप में बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उनके माता-पिता नेहा को जन्म नहीं देना चाहते थे।

अबॉर्शन

आठ महीने बीत जाने की वजह से नहीं हो सकता था अबॉर्शन

टोनी इस गाने में रैप करते हुए बता रहे हैं आठ हफ्ते बीत जाने की वजह से उनकी मां अबॉर्शन नहीं करवा सकती थीं। उन्होंने बताया कि बहन सोनू पहले से ही गाने गाती थीं और चार साल की नेहा उन्हें देख-देखकर सिंगिंग सीख गई। इसके बाद दोनों बहनों से मिलकर जगरातों में गाना शुरु कर दिया। लंबे वक्त तक इसी तरह जगरातों में गाते हुए ही घर का चलता था। सबको पेटभर खाना मिलने लगा।

जानकारी

सिर्फ चार साल की उम्र में जगरातों में शुरु कर दिया था गाना

गौरतलब है कि नेहा जब सिर्फ चार साल की थीं तभी से उन्होंने जगरातों में गाना शुरु कर दिया था। आज उनकी कड़ी मेहनत का ही फल है जो आज वह बॉलीवुड में एक ऊंचा मुकाम हासिल कर चुकी हैं।

उपलब्धि

नेहा कक्कड़ ने रचा इतिहास

बता दें कि नेहा ने हाल ही में इतिहास रचते हुए दुनियाभर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी सिंगर बन गई हैं। Ex Acts Charts द्वारा जारी की गई लिस्ट में उन्होंने टॉप 10 सिंगर्स की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट को पूरी दुनिया में 2019 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली महिला सिंगर्स के आधार पर बनाया था। इस लिस्ट में नेहा को 4.5 बिलियन व्यूज मिले।