क्या प्रेग्नेंट हैं नेहा कक्कड़? पति रोहनप्रीत के साथ फोटो शेयर करके दिया हिंट
क्या है खबर?
रोहनप्रीत सिंह से शादी करने के बाद हाल ही में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका "बेबी बंप" दिख रहा है।
नेहा ने लगभग दो महीने पहले ही शादी की थी। अब उन्होंने पति के साथ अपनी "बेबी बंप" वाली फोटो शेयर करके प्रेग्नेंसी का हिंट दिया है, जिससे उनके फैंस और दोस्त काफी खुश हैं।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानें।
पोस्ट
सीधे तौर पर अब तक नहीं की प्रेग्नेंसी की घोषणा
बता दें कि नेहा ने 'ख्याल रख्या कर' कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर है।
फोटो पर पति रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू (अब से मुझे तुम्हारा ज्यादा ध्यान रखना होगा)।'
नेहा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो डूंगरी पहनकर अपने पेट को सहलाते हुए दिख रही हैं।
हालांकि, नेहा ने अभी तक प्रेग्नेंसी की घोषणा सीधे तौर पर नहीं की है।
शादी
दो महीने पहले दिल्ली के एक गुरूद्वारे में हुई थी शादी
अपनी प्रेम कहानी के बारे में रोहनप्रीत ने बताया था कि वो दोनों पहली बार गाने 'नेहू दा व्याह' की शूटिंग के दौरान मिले थे।
उसके बाद धीरे-धीरे दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ और दोनों में प्यार हो गया।
बता दें कि 32 वर्षीय नेहा ने 24 अक्टूबर, 2020 को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में रोहनप्रीत से पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज के साथ शादी की थी।
शादी के बाद दोनों अपने हनीमून के लिए दुबई भी गए थे।
करियर
इंडियन आइडल की प्रतिभागी रह चुकी हैं नेहा
शादी के तुरंत बाद ही नेहा ने बतौर जज सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' की शूटिंग भी शुरू कर दी थी।
बता दें कि नेहा भी कभी 'इंडियन आइडल' की प्रतिभागी रह चुकी हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि सबकी चहेती सिंगर नेहा को हाल ही में एशिया के 100 सबसे प्रभावशाली डिजिटल सितारों की लिस्ट में भी स्थान मिला है।
वर्तमान में नेहा सिंगिंग में करियर बनाने वाली कई युवतियों के लिए प्रेरणा हैं।
जानकारी
कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में गाना गा चुकी हैं नेहा
अगर करियर की बात करें तो नेहा का सिंगिंग करियर बहुत अच्छा चल रहा है। नेहा सिंगल एलबम के साथ ही कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में गाना गा चुकी हैं। वर्तमान में नेहा की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन महिला गायकों में होती है।