LOADING...
दिलजीत दोसांझ की एल्बम 'ऑरा' ने किया ऐसा कमाल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन गया रिकॉर्ड
एल्बम 'ऑरा' ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनया रिकॉर्ड (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@DILJITDOSANJH)

दिलजीत दोसांझ की एल्बम 'ऑरा' ने किया ऐसा कमाल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन गया रिकॉर्ड

Oct 29, 2025
03:11 pm

क्या है खबर?

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने कई दफा दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया है और अब उनके नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। गायक की एल्बम 'ऑरा' ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल कर दिखाया है। दिलजीत की इस एल्बम को न सिर्फ प्रशंसकों द्वारा पसंद किया जा रहा है, बल्कि इसने बिलबोर्ड 200 एल्बम चार्ट में भी अपनी जगह बना ली है।

बधाई

एल्बम 'ऑरा' ने 39वें स्थान पर बनाई जगह

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को खुशखबरी दी, और बताया कि एल्बम 'ऑरा' ने संगीत की प्रतिष्ठित बिलबोर्ड 200 एल्बम चार्ट में, 39वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है। उन्होंने बिलबोर्ड चार्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, 'ऑरा एल्बम बिलबोर्ड ते।' पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ तो, गायक को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि 15 अक्टूबर को रिलीज एल्बम 'ऑरा' में सेनोरिटा, चार्मर और बल्ले बल्ले समेत कुल 10 गाने हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट